Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बीच एसएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने पिंपरी चिंचवाड़ के मावल लोकसभा क्षेत्र में एक कार से 29 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए हैं. आगे की जांच के लिए नकदी को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है. इस बात की जानकारी चुनाव आयोग के अधिकारी ने दी है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 1 मार्च से 23 मार्च तक स्थानीय अधिकारियों ने 23.7 करोड़ रुपये नकद, 158 करोड़ रुपये मूल्य के 699 किलोग्राम ड्रग्स और 14.8 करोड़ रुपये मूल्य की 17.5 लाख लीटर शराब जब्त की है. जब्त की गई इन चीजों  में कीमती धातुएं और कई तरह के मुफ्त सामान शामिल हैं, जिनकी कीमत 269 करोड़ रुपये है. कीमती धातुओं की जब्ती की कीमत 18.6 करोड़ रुपये है.


मौके से एक वीडियो भी सामने आया है. 






राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस चोकालिंगम ने शनिवार को कहा, "इन जब्तियों की जांच की जा रही है. अब तक बिना लाइसेंस के 308 हथियार जब्त किए गए हैं और 13,000 लोगों के खिलाफ निषेधात्मक जांच शुरू की गई है. जब्त की गई नकदी में सबसे ज्यादा रकम मुंबई से जब्त की गई. कुल 23.7 करोड़ रुपये में से 2 करोड़ रुपये मुंबई शहर से और 3.6 करोड़ रुपये मुंबई उपनगरीय जिले से जब्त किए गए.


नशीली दवाओं की जब्ती में भी मुंबई उपनगरीय क्षेत्र सबसे आगे रहा. 158 करोड़ रुपये की कुल नशीली दवाओं की जब्ती में से 102 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं मुंबई उपनगरीय जिले से जब्त की गईं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election 2024: 'पहले के चुनावों में PM के लिए...', कोल्हापुर में मंच से उद्धव ठाकरे ने क्यों मांगी लोगों से माफी?