Aaditya Thackeray on ABP News: महाराष्ट्र में शिवसेना में दो फाड़ के बाद लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे की शिवसेना आमने सामने है. कई सीटों पर 2024 के चुनाव में लड़ाई 'सेना बनाम सेना' के बीच है. इस बीच उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने ABP न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.
क्यों टूटी शिवसेना?ABP न्यूज़ के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आदित्य ठाकरे से सवाल पूछा गया कि शिवसेना क्यों टूटी? इसका जवाब जवाब देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, "मैं एकनाथ शिंदे से नाराज नहीं हूं बल्कि गुस्सा जरुर हूं. क्योंकि उन्होंने जो किया, एक तो मेरी पार्टी के साथ किया, मेरे पिताजी के साथ किया, मेरे नेता के साथ किया... जब सबसे कठिन काल चल रहा था. कोई भी व्यक्ति जिसने आपको सबकुछ दिया है. आपकी पहचान, आपको टिकट, आपका मंत्री पद. सारी चीजें जब मिलती है. ऐसे ही जब स्पून फीडिंग होती है. तो कोई भी आदमी पार्टी बदले वो डरपोक हो या कोई भी हो...लेकिन बदलकर ऐसे बर्ताव नहीं करते हैं."
एकनाथ शिंदे ने साथ क्यों छोड़ा?आदित्य ठाकरे ने कहा, "डर की बात थी. बीजेपी की एक नेशनल पॉलिसी चल रही है 'जॉइन और जेल'. इस 'जॉइन और जेल' पॉलिसी में 20 मई को वो वर्षा बंगला पर आकर रोकर गए कि उनके पीछे सब एजेंसी लग गई है. इसके बाद फिर जो हुआ वो हुआ."
आदित्य ठाकरे ने आगे कहा, "मुझे गुस्सा इस बात का भी है कि जब आप मुख्यमंत्री बने तो आपने बीजेपी के साथ का इस्तेमाल करके सीएम बन गए और उसी के बाद जो महाराष्ट्र का फायदा करा सकते थे वो सारा का सारा फायदा आपने गुजरात का किया और बीजेपी का किया."
पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर आदित्य ठाकरे ने कहा, "पहले चरण में बीजेपी का चुनाव ठीक नहीं हुआ. इसलिए तो ध्रुवीकरण और झूठी बातें कह रहे हैं." बीजेपी के 'अबकी बार 400 पार' के नारे पर बोले, "उन्हें शुभकामनाएं, देश में तो उन्हें 400 प्लस नहीं आएंगे. इस बीच उन्होंने दावा किया कि 'इंडिया' गठबंधन महाराष्ट्र में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी."
देश को लीड करने का मौका मिले तो उद्धव ठाकरे करेंगे? इसके जवाब में आदित्य ने कहा, "मुझे लगता है जनता में काफी सारे लोग हैं जो देश को लीड कर सकते हैं. ऐसा नहीं है कि बीजेपी जो चेहरा दिखा रही है सिर्फ वही है, कई सरे लोग हैं."
ये भी पढ़ें: Exclusive: 'ये सबसे डरावनी बात है जिसने...', बीजेपी के चुनाव प्रचार में हिन्दू-मुस्लिम पर भड़के आदित्य ठाकरे