Measles In Mumbai: मुंबई में बुधवार को खसरे के चार नए मामले सामने आए जिससे शहर में इस बीमारी के मामले बढ़कर 531 हो गए. नगर निकाय ने यह जानकारी दी.मध्य मुंबई के मदनपुरा इलाके का नौ साल का बिना टीकाकरण वाला एक लड़का 22 दिसंबर को मर गया था. यह इस बीमारी से मौत का नवीनतम संदिग्ध मामला था.


इस साल पहली जनवरी से अबतक इस बीमारी से नौ लोगों की जान जा चुकी है जबकि मौत के सात ऐसे संदिग्ध मामले हैं जिनकी पुष्टि अभी बाकी है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका की विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को दिन में 23 बच्चों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया और 26 को छुट्टी दी गयी.


टीकाकरण अभियान जारी


बता दें, 15 दिसंबर से विभाग ने 28 दिनों के अंतराल में 9 महीने से पांच साल तक के बच्चों को खसरा और रूबेला के टीके की अतिरिक्त खुराक देने के लिए एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत, 14,920 अतिरिक्त टीकाकरण सत्रों के माध्यम से 62,940 पहली खुराक और 61,527 दूसरी खुराक बच्चों को दी गई.


2021 में सामने आए थे 90 लाख केस


एक आंकड़े के मुताबिक साल 2021 में दुनियाभर में खसरे के अनुमानित 90 लाख मामले सामने आए थे और 128,000 मौतें हुईं. 22 देशों ने बड़े और भयंकर प्रकोप का सामना किया. टीके के कवरेज में कमी, खसरे की निगरानी में कमी ​और COVID-19 के साथ-साथ 2022 में लगातार बड़े प्रकोपों ​​​​के कारण टीकाकरण में रुकावट और देरी का मतलब है कि दुनिया के हर क्षेत्र में खसरा एक खतरा है.


Maharashtra: कर्नाटक के मंत्री के बयान पर आदित्य ठाकरे बोले- 'महाराष्ट्र का हिस्सा है मुंबई, इसे कोई...'