Manoj Jarange in Beed: मराठा आरक्षण को लेकर आज महाराष्ट्र के बीड में करीब सौ एकड़ जगह में मनोज जरांगे सभा करेंगे. मनोज जरांगे अभी तक कि स्थिति स्पष्ट करेंगे कि सरकार से क्या बातचीत हुई. लगातार दो दिन सरकार का डेलिगेशन उनसे मुलाकात करता रहा और फरवरी तक का समय मांगा है. आज जरांगे अपनी अगली रणनीति स्प्ष्ट करेंगे. बीड पुलिस ने इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. 1800 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. सभा के लिए सैकड़ों मराठा नेताओं-कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नोटिस भी दिया है.


मराठा कार्यकर्ता का दावा
आरक्षण की मांग कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने शुक्रवार को जोर देते हुए कहा कि मराठा आरक्षण की 80 फीसदी लड़ाई जीत ली गई है और आरक्षण की जंग अब अपने अंतिम चरण में हैं. जरांगे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के पास मांग पूरी करने के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं. राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में परभणी जिले के सेलु में खचाखच भरी एक रैली को संबोधित करते हुए जरांगे ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा.


क्या बोले मनोज जरांगे?
जरांगे ने कहा कि मराठा समुदाय के लिए आरक्षण हासिल करने की घड़ी आ गई है. जरांगे ने कहा, ''80 फीसदी लड़ाई जीत ली गई है. हमारी लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में है. ''जरांगे ने मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर इस साल दो बार अनिश्चितकालीन भू‍ख हड़ताल की थी. उन्होंने कहा कि सरकार को पहले इस मुद्दे को हल करने के लिए 40 दिन का समय दिया गया था लेकिन कुछ नहीं हुआ. बाद में इस समस्या के हल के लिए सरकार को 24 दिसंबर तक का समय दिया गया.


उन्होंने कहा कि अगर सरकार 24 दिसंबर तक इस मुद्दे का समाधान निकालने में विफल रहती है तो समुदाय मुंबई की ओर कूच करेगा और राज्य पर 'आर्थिक' रूप से शिकंजा कसेगा. जरांगे ने कहा, ''सरकार के पास सिर्फ दो दिन बचे हैं. अगर सरकार इस मुद्दे का हल नहीं निकालती है तो हम 23 दिसंबर को अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे.''


ये भी पढ़ें: Thane Accident News: ठाणे में लापरवाही ने ले ली एक ही जान, पैदल जा रहे शख्स के ऊपर गिरी रेत की बोरी, हुई मौत