Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: पिछले कई दिनों से कल्याण (Kalyan) की सीट पर महायुति में घमासान चल रहा था. इस सीट पर बीजेपी और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना दोनों ने दावा किया था. इसी बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने यहां बड़ा ऐलान किया है. फडणवीस ने कहा है कि श्रीकांत शिंदे कल्याण की सीट पर महायुति के उम्मीदवार होंगे.


कल्याण के बीजेपी नेताओं ने श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी का विरोध किया था. इन नेताओं ने भी फडणवीस से बात कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ के समर्थकों ने भी एक बड़ा फैसला लिया कि अगर श्रीकांत शिंदे को उम्मीदवार बनाया गया तो हम उनका प्रचार कार्य नहीं करेंगे. इसके बाद खुद फडणवीस ने श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी उनके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी. हम पूरी ताकत से उनका प्रचार-प्रसार करेंगे.वह पिछले चुनाव से भी ज्यादा वोटों से जीतेंगे.


विरोध के बीच फडणवीस ने घोषित की उम्मीदवारी
फडणवीस ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि बीजेपी, एनसीपी, शिवसेना, आरएसपी, आरपीआई जैसे सभी घटक दल उन्हें चुनने के लिए एकजुट हो जाएं. बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने सीधे तौर पर श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी का विरोध किया था. उनके कार्यकर्ताओं ने भी यह रुख अपनाया कि हम श्रीकांत शिंदे को प्रमोट नहीं करेंगे. गायकवाड़ का कहना था कि ठाणे और कल्याण दोनों निर्वाचन क्षेत्र शिवसेना को नहीं दी जानी चाहिए.


कल्याण सीट पर श्रीकांत का होगा इनसे मुकाबला
देवेंद्र फडणवीस के ऐलान के बाद अब यह साफ हो गया है कि कल्याण में श्रीकांत शिंदे और महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार वैशाली दरेकर के बीच मुकाबला होगा. कुछ दिन पहले ही उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने उनकी उम्मीदवारी का ऐलान किया है. उम्मीदवारी की घोषणा होते ही वैशाली दरेकर जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. श्रीकांत शिंदे को हराने के लिए उद्धव ठाकरे ने बड़ा सियासी दांव खेला है. 


ये भी पढ़ेंMaharashtra: 'नाना पटोले ने की सांसद संजय धोत्रे के मौत की कामना...', देवेंद्र फडणवीस का कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर गंभीर आरोप