Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: मुंबई में महा विकास अघाड़ी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई, जिसमें गठबंधन के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे. उपस्थित लोगों में शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे, शरद पवार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और जयंत पाटिल शामिल थे. इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजय राउत ने महा विकास अघाड़ी के भीतर सीट बंटवारे की घोषणा की. 


काफी विचार-विमर्श के बाद आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया गया है. शिवसेना ठाकरे गुट 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जबकि एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. महा विकास अघाड़ी के भीतर लंबे समय से चली आ रही कलह आखिरकार सुलझ गई है और सांगली और भिवंडी सीटों के लिए उम्मीदवारों का फैसला कर लिया गया है.


सीट बंटवारे के फॉर्मूले की आधिकारिक घोषणा महा विकास अघाड़ी की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की गई. उद्धव ठाकरे गुट सांगली सीट पर उम्मीदवार उतारेगा, जबकि शरद पवार गुट भिवंडी से चुनाव लड़ेगा. इसके अतिरिक्त, मुंबई की छह सीटों में से कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शेष चार सीटें ठाकरे गुट को आवंटित की गई हैं.


कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी?
कांग्रेस जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है उनमें नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, पुणे, मुंबई उत्तर मध्य, उत्तर मुंबई, सोलापुर, कोल्हापुर, रामटेक और लातूर शामिल हैं.


शरद गुट को कितनी सीटें मिली?
शरद पवार गुट 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिनमें बारामती, शिरूर, सतारा, डिंडोरी, माधा, रावेर, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण और बीड शामिल हैं.


उद्धव ठाकरे की पार्टी को 21 सीटें मिली
शिवसेना ठाकरे गुट 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिनमें दक्षिण मुंबई, दक्षिण मध्य मुंबई, उत्तर पश्चिम मुंबई, मुंबई उत्तर पूर्व, जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मावल, धाराशिव, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, बुलढाणा, हातकणंगले, छत्रपति संभाजीनगर, शिरडी, सांगली, हिंगोली और यवतमाल-वाशिम शामिल हैं.


प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत के दौरान संजय राउत ने महा विकास अघाड़ी के सभी प्रमुख नेताओं का परिचय कराया. सभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने गुड़ी पड़वा के शुभ त्योहार के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी.


ये भी पढ़ें: MVA सीट शेयरिंग: कांग्रेस 17 और शरद पवार की पार्टी 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, उद्धव ठाकरे को क्या मिला?