Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार (19 अप्रैल) को 5 सीटों पर मतदान होंगे. इन पांच सीटों पर 95 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए योग्य हैं. महाराष्ट्र में 19 अप्रैल को जहां-जहां चुनाव हैं, वहां बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित 97 उम्मीदवार मैदान में हैं. महाराष्ट्र में जिन पांच सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें- राज्य के पूर्वी हिस्सों में स्थित नागपुर, रामटेक (एससी), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी) निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा.


मुंबई में राज्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विदर्भ क्षेत्र के पांच लोकसभा क्षेत्रों में जहां चुनाव होने वाला है, वहां 95 लाख 54 हजार 667 मतदाता हैं. इनमें से 48 लाख 28 हजार 142 पुरुष, 47 लाख 26 हजार 178 महिला और 347 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.


नितिन गडकरी और विकास ठाकरे में मुकाबला


महाराष्ट्र के नागपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे गडकरी और कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे के बीच सीधा मुकाबला है. नागपुर में आरएसएस मुख्यालय होने की वजह से इसे हाई-प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र में गिनती की जाती है. नागपुर में कुल 22 लाख 18 हजार 259 मतदाता हैं. इनमें 11 लाख 10 हजार 840 पुरुष, 11 लाख 07 हजार 197 महिलाएं और 222 ट्रांसजेंडर है.


चंद्रपुर लोकसभा सीट पर किनके बीच मुकाबला?


चंद्रपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा धानोरकर से है, जो दिवंगत सांसद सुरेश धानोरकर की पत्नी हैं. कांग्रेस नेता सुरेश धानोरकर (47) का पिछले साल निधन हो गया था. चंद्रपुर में कुल 18 लाख 36 हजार 314 मतदाता हैं, जिनमें 9 लाख 45 हजार 26 पुरुष और 8 लाख 91 हजार 240 महिलाएं शामिल हैं. 


भंडारा-गोंदिया में सुनील मेंढे और पटोले के बीच जंग


वहीं, भंडारा-गोंदिया सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुनील मेंढे को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. प्रशांत पटोले से है. भंडारा-गोंदिया में कुल 18 लाख 75 हजार 106 मतदाता हैं. इसमें 9 लाख 36 हजार 41 पुरुष, 9 लाख 39 हजार 56 महिलाएं और 12 ट्रांसजेंडर हैं. बीजेपी के दो बार के लोकसभा सांसद, अशोक नेते, गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी) में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. नामदेव किरसन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जहां कुछ क्षेत्र नक्सली विद्रोह से प्रभावित हैं. 


2019 के चुनाव में नेते ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ नामदेव उसेंडी को हराया था. इस निर्वाचन क्षेत्र में 16 लाख 12 हजार 930 मतदाता हैं. इसमें 8 लाख 11 हजार 836 पुरुष, 8 लाख 1 हजार 82 महिलाएं और 12 ट्रांसजेंडर हैं. रामटेक (एससी) में मुकाबला कांग्रेस के श्यामकुमार बर्वे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उम्मीदवार राजू परवे के बीच है. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 20,45,717 मतदाता हैं. इनमें 10,43,266 पुरुष, 10,02,396 महिलाएं और 55 ट्रांसजेंडर है.


नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कब तक मतदान?


राज्य निर्वाचन कार्यालय के बयान में कहा गया है कि पांच विधानसभा क्षेत्रों (नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर सहित दो लोकसभा सीटों में फैले) में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच मतदान होगा, अन्य क्षेत्रों में मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. आमगांव, अरमोरी, गढ़चिरौली और अहेरी (गढ़चिरौली-चिमूर लोकसभा क्षेत्र) और अर्जुन मोरगांव (भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट) क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच मतदान होगा. नक्सली गतिविधियों वाले क्षेत्र होने की वजह से ये फैसला लिया गया है.


बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर हैं. महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में मतदान कराया जाना है.


ये भी पढ़ें: MH Lok Sabha Elections: MVA में सीट शेयरिंग पर मिलिंद देवड़ा बोले, 'कांग्रेस ने उद्धव गुट के सामने...'