Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल खत्म हो चुका है. कल 5 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. पहले चरण में नागपुर, रामटेक, भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और गढ़चिरौली-चिमूर पांच सीटों पर 62 फीसदी मतदान हुआ. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 5 चरणों में चुनाव होने है. अब दूसरे चरण में प्रदेश की यावतमाल-वसीम, बुल्ढाना, नांदेड़, हिंगोली, परभानी, अमरावती, अकोला और वर्धा 8 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा.
इसके बाद 7, 13 और 20 मई को बाकि बची लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. लेकिन पहले चरण के मतदान में क्या कुछ खास रहा. इसपर डालते है एक नजर..
5 प्वाइंट्स में समझिए कैसे खास रहा पहले चरण का मतदान
• महाराष्ट्र में पहले चरण में 5 सीटों पर 62 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में 64 फीसदी वोटिंग हुई थी. पहले चरण के मतदान में 2 फीसदी की गिरावट आई है. वोटिंग प्रतिशत में गिरावट की वजह बढ़ता हुआ तापमान बताया जा रहा है.
• पहले चरण के मतदान में सबसे चौकानें वाली बात यह रही कि नक्सल प्रभावित इलाके गढ़चिरौली में सबसे अधिक वोटिंग हुई. यहां 66 फीसदी से अधिक मतदान हुआ.
• वहीं सबसे कम मतदान नागपुर में 54.46 प्रतिशत दर्ज किया गया. इसके अलावा गढ़चिरौली-चिमूर में 69.43 प्रतिशत, भंडारा-गोंदिया में 64.08, चंद्रपुर में 60.35 प्रतिशत और रामटेक में 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ.
• महाराष्ट्र के नागपुर में दुनिया की सबसे छोटे कद की मतदाता ज्योति आम्गे ने वोट डाला. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार ज्योति आम्गे की लंबाई महज 62.8 सेंटीमीटर है.
• चंद्रपुर लोकसभा सीट पर कुछ जगहों पर वीवीपैट में गड़बड़ी और कुछ जगहों पर मतदाता सूची में नागरिकों के नाम गायब होने के कई मामले सामने आए.
शांतिपूर्ण तरीके से हुआ पहले चरण का मतदानमहाराष्ट्र में पहले चरण का मतदान बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. प्रदेश की पांच सीटों पर कहीं पर कोई हिंसा की घटना सामने नहीं. जिसको लेकर प्रशासन ने राहत की सांस ली. इसके अलावा कई मतदान केंद्रों पर नवविवाहिता जोड़े भी मतदान करने के लिए पहुंचे.
यह भी पढ़ेंं: महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, अजित पवार की NCP में शामिल होंगे पूर्व CM के दामाद?