Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. बीजेपी की सरकार आने पर विपक्ष के संविधान बदलने के दावे को सीएम एकनाथ शिंदे ने विकास के एजेंडे और सरकार द्वारा किए गए कार्यों से ध्यान भटकाने की एक चाल बताया. 


सीएम एकनाथ शिंदे ने पूर्व में उद्धव ठाकरे की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कैसे अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को हनुमान चालीसा का जाप करने और पत्रकारों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 14 दिन के जेल हुई थी. शिंदे ने कहा कि यह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए थी जिसने लोकतंत्र की हत्या की थी. मुख्य़मंत्री ने कहा कि विपक्ष यह सोच नहीं पा रहा है कि वो हम पर कौन सा आरोप लगाए. 


सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाकरे पर लगाए बड़े आरोप
बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे पर कई बड़े आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि जब सरकार उद्धव ठाकरे की सरकार थी तब डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश के अन्य बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई थी. जून 2022 (सरकार गिरने से पहले) में गिरीश महाजन, आशीष शेलार, देवेंद्र फडणवीस, प्रवीण दरेकर को गिरफ्तार करने की साजिश रची गई थी.


ये सभी काम बीजेपी विधायकों के एक वर्ग को लुभाने के लिए कोशिश की जा रही थी. बता दें कि जून 2022 में एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह करके प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.


महाराष्ट्र में जुबानी जंग भी तेज
वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग भी लगातार चल रही है. पिछले दिनों उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसको लेकर पलटवार करते सीएम शिंदे ने कहा कि आम मजदूर सीएम बन गया तो उनको हजम नहीं हुआ.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मुंबई नॉर्थ सीट पर किया उम्मीदवार का ऐलान, किसे दिया टिकट?