Amit Shah Exclusive: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखी. हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने 25 हजार करोड़ के MSCB बैंक घोटाले मामले में क्लीन चिट दे दी. जब इस पर अमित शाह से सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ प्वाइंट गिनाएं.


केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, "ये जांच है. जब मामला दर्ज होता है तो चार-पांच प्रकार की चीजों को मिलाकर अलग-अलग केस होते हैं. एक पुख्ता केस करप्शन का हो जाता है तो प्रोसीजर लूप होल्स या छोटे मोटे केस अपने आप वाइंड अप होते हैं. एक केस कॉन्सोलिडेट करके, एक ही घटना केस होते हैं, वो एजेंसी चलाती है. इसको इतनी सतही तौर पर नहीं देखना चाहिए. समाचार की डेप्थ में जाना चाहिए और स्डटी करना चाहिए."






विपक्ष के आरोपों पर क्या बोले?


विपक्षी दल बीजेपी पर 'वॉशिंग मशीन' होने का आरोप लगाती है. इस पर अमित शाह ने कहा, "इसका मतलब आपका कपड़ा मैला तो है न. वॉशिंग मशीन में डालना पड़ता है तो मैला तो है न. कोई क्लीन नहीं होता है. जनता सब जानती है. मगर उन्होंने तो स्वीकर कर लिया कि हमारा कपड़ा मैला है. ये बस मुहावरा है. किसी को कानून से बचाने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी की एक भी सरकार ने नहीं किया है. मैं आज देश की जनता के सामने ये स्पष्ट करना चाहता हूं. इस मुद्दे पर मैं कभी भी बहस के लिए तैयार हूं."


अशोक चव्हाण पर भी दिया जवाब


अशोक चव्हाण को बीजेपी में शामिल करने पर अमित शाह ने कहा, "ये हमारी पार्टी के लोकल यूनिट तय करते हैं. इनको लेने के बाद कोई भी केस ड्रॉप होता है तब ये आरोप सही माना जाएगा."


मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर किसके खिलाफ कौन? पढ़ें पूरी डिटेल