Maharashtra News: महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों पर बीजेपी (BJP) इस महीने के अंत तक उम्मीदवारों का एलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों के नाम लगभग तय किए जा चुके हैं. सूत्रों की मानें तो बीजेपी उन सीटों पर नामों का एलान करेगी जिसमें पिछले चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा था. महाराष्ट्र (Maharashtra) में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. 


बीजेपी ने 2019 का लोकसभा चुनाव अविभाजित शिवसेना के साथ मिलकर लड़ा था. बीजेपी ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि शिवसेना को 23 सीटें दी गई थीं. पिछले चुनाव में बीजेपी को 23 सीटों पर जीत मिली थी जबकि दो पर उसे हार का सामना करना पड़ा. जिन सीटों पर बीजेपी हारी वह शरद पवार के गुट वाली एनसीपी की पारंपरिक सीट बारामती थी.  बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले 686714 वोट पाकर जीती थीं. उन्हें 52.63 प्रतिशत वोट मिला था. जबकि चंद्रपुर में कांग्रेस के सुरेश नाराय़ण धनोरकर ने चुनाव जीता था. उनको 559507 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 45.18 प्रतिशत था. बारामती से बीजेपी के कंचल राहुल कूल खड़े हुए थे. राहुल को 530940 वोट मिले थे. जबकि चंद्ररपुर से अहीर हंसराज गंगाराम खड़े हुए थे उनके पक्ष में 514744 वोट पड़े थे. वोटों का आंकड़ा देखें तो हार और जीत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं है. 


बारामती पर फंस सकता है पेंच
2024 का चुनाव महाराष्ट्र के लिए काफी अलग रहने वाला है क्योंकि यहां राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं. शिवसेना और एनसीपी दोनों के ही दो गुट हो गए हैं. शिवसेना और एनसीपी दोनों का एक हिस्सा अब बीजेपी के साथ सत्ता में है. ऐसे में बारामती से बीजेपी का कैंडिडेट खड़ा होगा या अजित पवार के गुट वाली एनसीपी का, यह अभी तय नहीं हो पाया है. हालांकि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का नाम जोरशोर से लिया जा रहा है. माना जा रहा है कि वह अपनी ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ खड़ी हो सकती हैं. हालांकि असली तस्वीर तब साफ होगी जब बीजेपी के उम्मीदवार का एलान होगा.


ये भी पढ़ें- मुंबई यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए जीशान सिद्दीकी, सोशल मीडिया पर कहा- 'जल्द ही...'