Pandhari Sheth Phadke News: महाराष्ट्र बैलगाड़ी एसोसिएशन के अध्यक्ष और गोल्डमैन के नाम से मशहूर पंढरीनाथ फडके का निधन हो गया है. पनवेल के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उन्हें बैलगाड़ी दौड़ में भाग लेने का बहुत था.


बैलगाड़ी दौड़ का था शौक
पनवेल के विहघर के रहने वाले पंढरीनाथ फडके को बैलगाड़ी दौड़ का बड़ा शौक था. यदि महाराष्ट्र में कहीं भी बैलगाड़ी दौड़ होती थी तो वह उस स्थान पर उपस्थित रहते थे. इसके अलावा उनके पास 40 से अधिक रेसिंग बैल भी थे. सरकार द्वारा बैलगाड़ी दौड़ पर प्रतिबंध लगाने के बाद पंढरीनाथ फडके ने इसे पुनः शुरू करने का प्रयास किया था. 


गोल्डमैन के नाम से थे मशहूर
जिस स्थान पर बैलगाड़ी की दौड़ हुआ करती थी, वहां पंढरीनाथ फडके का प्रवेश सनसनीखेज हुआ करता था. उसकी गर्दन और शरीर पर इतना सोना होता था कि किसी की भी नजर उन पर चली जाती थी. इसलिए, उन्हें महाराष्ट्र के गोल्डमैन के रूप में भी जाना जाता था. 


पंढरीनाथ फडके की नजर नंबर वन बैल पर
पंढरीनाथ फडके दौड़ में जीतने वाले सांड पर नजर रखते थे. फिर वो उस बैल को खरीद लेते थे चाहे उसकी कितनी भी कीमत क्यों ना हो. उन्होंने 11 लाख रुपये देकर एक विजयी बैल खरीदा था. इससे पता चलता है कि उन्हें बैलगाड़ी दौड़ और बैलों से कितना प्यार था. पिछले साल कल्याण में राहुल पाटिल और पंढरीनाथ फडके के बीच विवाद के चलते सड़क पर गोलियां चलने की घटना हुई थी. उस मामले में पंढरीनाथ फडके को सजा सुनाई गई थी.


पंढरीनाथ फड़के को कल्याण में राहुल पाटिल पर गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर थे. यहां तक ​​कि एक क्रिकेट मैच के दौरान भी उन्होंने मैदान में घुसकर हवाई फायरिंग की थी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: BJP और शिवसेना में सीटों पर तकरार? फॉर्मूले पर एकनाथ शिंदे गुट हुआ आक्रामक