Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: मुंबई दक्षिण मध्य से महायुति की तरफ से राहुल शेवाले को टिकट दिया गया है. दक्षिण मध्य मुंबई की सीट हर मायने में प्रमुख मानी जाती है. इसमें न सिर्फ धारावी, माहिम, साइन कोलीवाडा जैसे क्षेत्र बल्कि चेंबूर और कुछ कोस्टल पार्ट भी शामिल हैं. कांग्रेस के बड़े नेता एकनाथ गायकवाड को बड़े वोट मार्जिन से हराते हुए शिवसेना नेता राहुल शेवाले ने 2014 और 2019 में जीत हासिल की थी.


साल 2014 में राहुल शेवाले को 49.57 प्रतिशत वोट मिल थे तो वही एकनाथ गायकवाड को 31.59 प्रतिशत वोट ही मिल पाए थे. इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल शेवाले को 53.30 प्रतिशत वोट मिले थे तो वहीं एकनाथ गायकवाड को 34.21 प्रतिशत वोटों में ही संतोष करना पड़ा था. धारावी रिडेवलपमेंट का मुद्दा उठाने वाली कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार यहां नहीं उतारा है बल्कि उद्धव गुट से अनिल देसाई मैदान में हैं. वर्षा गायकवाड को जगह न मिलने पर उम्मीदवार बने अनिल देसाई का यह पहला चुनाव है. इससे पहले वो राज्यसभा सांसद रह चुके हैं.  


राज ठाकरे से भी समर्थन मांगने पहुंचे थे राहुल शेवाले
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले महायुति के प्रत्याशी राहुल शेवाले मनसे चीफ राज ठाकरे से भी समर्थन मांगने पहुंचे थे. मुलाकात के बाद राहुल शेवाले की तरफ से दावा भी किया गया था कि ठाकरे उनके समर्थन में वोट डालेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मनसे का साथ मिलने से महायुति को ताकत मिली है. 


अनिल देसाई की उम्मीदवारी पर खड़े किए थे सवाल
वहीं राहुल शेवाले ने दक्षिण मध्य मुंबई से चुनाव लड़ने पर अनिल देसाई पर सवाल भी खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि जो जहां से चुनाव लड़ते है उनका वहां का एक रेसिडेंशियल एड्रेस होना चाहिए. राहुल शेवाले ने कहा अनिल देसाई साउथ मुंबई में रहते हैं तो वे यहां से क्यों खड़े हैं.


बता दें कि महायुति की तरफ से मुंबई दक्षिण मध्य सीट से उम्मीदवार राहुल शेवाले सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल शेवाले ने नामांकन फॉर्म भरने के लिए निकलने से पहले घर के देव में कुलदैवत के दर्शन किए. वहीं उनकी पत्नी कामिनी राहुल शेवाले की ओर से आरती की गई.


यह भी पढ़ें: MH Lok Sabha Election 2024: 'PM मोदी को वोट दें क्योंकि उन्होंने कोरोना के दौरान सभी को जिंदा रखा...,' देवेंद्र फडणवीस का बयान