PAP Scam: किरीट सोमैया ने परियोजना प्रभावित पुनर्वास योजना घोटाले यानी पीएपी घोटाले में सीधे तौर पर शरद पवार और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह घोटाला 20 हजार करोड़ का है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि शाहिद बलवा और पवार के करीबी चोरडिया को फायदा हुआ है. एक हजार 903 फ्लैट बनाये जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए अलग-अलग आरक्षण को खत्म किया जा रहा है.


किरीट सोमैया ने किया ये दावा
ABP माझा के अनुसार, मुंबई नगर निगम की ठाकरे सरकार के 2000 करोड़ के पीएपी घोटाले में अब शरद पवार और पवार परिवार का नाम सामने आया है. सोमैया ने आरोप लगाते हुए कहा, पवार परिवार पीएपी घोटाले में शामिल है. 1903 फ्लैट नगर पालिका बाजार मूल्य पर 58 लाख में एक फ्लैट खरीदने जा रही है. इस फ्लैट को बनाने में जमीन और निर्माण लागत के तौर पर 15 से 17 लाख रुपये खर्च होंगे. सोमैया का आरोप है कि शरद पवार के भाई प्रताप पवार की कंपनी और चोर्डिया बिल्डर्स की न्यू वर्ल्ड लैंडमार्क एलएलपी कंपनी को एक फ्लैट के पीछे 40 लाख रुपये का मुनाफा होगा. 






मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की जांच की मांग
सोमैया ने कहा, चोर्डिया की न्यू वर्ल्ड लैंडमार्क एलएलपी कंपनी को 100 करोड़ रुपये के निवेश के मुकाबले 1000 करोड़ रुपये के भांडुप पीएपी घोटाले से फायदा हुआ है. नियो स्टार इंफ्रा प्रोजेक्ट्स कंपनी ने भी हिस्सा लिया है. सोमैया ने मांग की है कि  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस पीएपी घोटाले की जांच करनी चाहिए. बीजेपी नेता सोमैया ने X (ट्विटर) पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि, ₹20,000 करोड़ के बीएमसी "पीएपी घोटाले" का असली लाभार्थी कौन है !!?? मैं कल 3 जनवरी सुबह 11 बजे महत्वपूर्ण रहस्य का "खुलासा" करूंगा.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'महाराष्ट्र में आएगा मोदी का तूफान, MVA के कई नेता BJP में होंगे शामिल', बावनकुले का बड़ा दावा