Water Supply in Latur: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में लातूर शहर को सप्ताह में केवल एक बार पानी की आपूर्ति मिल रही है क्योंकि मंजारा बांध में जल भंडारण का स्तर इसकी क्षमता के 20 प्रतिशत तक गिर गया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. क्षेत्र में कम वर्षा को देखते हुए लातूर को दिसंबर 2023 तक सप्ताह में दो बार पानी की आपूर्ति की जाती थी. नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि लातूर के लिए पानी के प्रमुख स्रोत मंजारा बांध में फिलहाल 20 प्रतिशत पानी ही भरा है.


लातूर शहर में पानी की कटौती
अधिकारी ने कहा, “जून तक पानी का भंडार बनाए रखने के लिए प्रशासन ने लातूर शहर के लिए पानी की आपूर्ति में कटौती कर दी है.” भंडारण से तात्पर्य डिजाइन मानकों की आवश्यकताओं के अनुसार वर्षा जल को संग्रहित करने के लिए जलाशय में उपलब्ध मात्रा से है. पिछले महीने तक लातूर को हफ्ते में दो बार करीब 150 मिनट पानी मिलता था.


समय भी घटाया गया
कार्यकारी अभियंता विजय चव्हाण ने कहा, “पानी की आपूर्ति को प्रतिबंधित करने के अलावा, समय भी घटाकर अब 90 मिनट कर दिया गया है.” उन्होंने कहा कि बांध से निकाले जाने वाले पानी की मासिक मात्रा भी घटाकर 10 लाख घन मीटर कर दी गई है. बता दें, जल आपूर्ति में कटौती होने के कारण लातूर के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.


मंजारा बांध भारत में महाराष्ट्र राज्य में मंजरा नदी पर एक मिट्टी भरने वाला बांध है. चार साल तक बारिश न होने के कारण सितंबर 2016 तक जलाशय पूरी तरह सूख गया था. सितंबर 2016 के अंत में जलाशय लबालब हो गया. सबसे निचली नींव से ऊपर बांध की ऊंचाई 25 मीटर (82 फीट) है जबकि लंबाई 4,203 मीटर (13,789 फीट) है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: मुंबई में पिछले 8 महीने से 13 साल की बहन का 2 चचेरे भाई कर रहे थे रेप, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा