Maharashtra Onion Price: महाराष्ट्र के बीड से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई. आम तौर पर होता यूं है कि किसान अपनी फसल को लेकर मंडी में जाता है और उसे बेचने के बाद उसे पैसे मिलते हैं. लेकिन अगर मैं आपसे कहूं की महाराष्ट्र के एक किसान के साथ इसका उल्टा हुआ है तो क्या आप मानेंगे. ये खबर है महाराष्ट्र के बीड इलाके से, जहां के किसान ने अपनी फसल तो बेची लेकिन उल्टा उसे अपनी जेब से ही पैसे भरने पड़ गए हैं. जिसके साथ ये हुआ उस किसान का नाम दिनेश ढाकने है.


क्या है पूरा मामला?
इन दिनों राज्य भर की मंडियों में आवक बढ़ने से प्याज के दाम काफी गिरे हैं. व्यापारी से एक-डेढ़ रुपये किलो के दाम से प्याज खरीद रहे हैं. इससे एक तरफ जहां किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ इससे किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है. उल्टे कई किसानों को तो अपनी जेब से भी पैसे भरने पड़ रहे हैं.


बीड के किसान के साथ हुआ कुछ ऐसा
बीड जिले के किसान ने जब प्याज बेचा तो उसे पैसे मिलने के वजाये खुद की पॉकेट से पैसे भरने पड़े. इस मामले पर बीड जिले के किसान जिसका नाम दिनेश ढाकने है ने पूरी जानकारी दी है. दिनेश धाकड़ के खेत में प्याज की अच्छी पैदावार हुई थी. वह अच्छे दाम की उम्मीद में अपनी 300 किलो प्याज 7 बोरियों में भरकर मंडी पहुंचे थे. उनकी 300 किलो प्याज की कुल कीमत दो हजार 871 रुपये आंकी गई.


जेब से भरने पड़े पैसे
लेकिन मंडी का खर्च, ढुलाई आदि सब मिलकर 3 हजार 857 रुपये का कुल खर्च आया. इस प्रकार मंडी के व्यापारी ने उनसे 986 रुपये की अतिरिक्त मांग की. लाभ की मंशा से आए दिनेश ढाकने को अब अपनी जेब से ही पैसे भरने पड़े.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विरोध के बीच राहुल नार्वेकर का बड़ा बयान, बोले- 'देश और संविधान...'