Sanjay Raut Reaction on Anil Deshmukh: पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी विधायक अनिल देशमुख ने खुलासा किया कि उन्हें दो साल पहले बीजेपी से ऑफर मिला था. साथ ही कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार तभी गिरती. इसके बाद शिवसेना (ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने इस गोपनीय 'विस्फोट' पर प्रतिक्रिया दी है. इस समय, उन्होंने उल्लेख किया कि देशमुख के पास सभी सबूत हैं और उन्होंने ये सबूत शरद पवार को भी दिखाए हैं.


'अनिल देशमुख के पास है सबूत'
संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, ''अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) जो कह रहे हैं वह सच है. मुझे पूरा मामला पता है. अनिल देशमुख के पास सबूत हैं कि अनिल देशमुख किस तरह के दबाव में थे और बीजेपी (BJP) ने उन्हें क्या ऑफर किया था. इतना ही नहीं, उनके पास इससे जुड़े कुछ वीडियो भी हैं."


क्या कुछ बोले संजय राउत?
संजय राउत ने बताया, "अनिल देशमुख (Sanjay Raut on Anil Deshmukh) से एक हलफनामे पर हस्ताक्षर लेना चाहते थे”. अनिल देशमुख से कौन मिले, किसने उन्हें ऑफर दिया, किसने उनसे बात की, कौन किस हलफनामे पर उनसे हस्ताक्षर कराना चाहता था, किसके नाम पर दबाव था, इसकी पूरी जानकारी मेरे पास थी. यह जानकारी आज भी उपलब्ध है. मैंने अनिल देशमुख से कई बार बात की है. उनके पास इस संबंध में सभी सबूत हैं."


शरद पवार को भी दिखाए सबूत
संजय राउत ने आगे कहा, ''उन्होंने उस वक्त शरद पवार को कुछ सबूत दिखाए थे. हालांकि, जब अनिल देशमुख ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया, तो उन पर झूठा आरोप लगाया गया और जेल भेज दिया गया." उन्होंने कहा, 'हर विपक्षी दल के शीर्ष नेताओं पर कुछ विधायकों के साथ हमारे पास आने का दबाव है. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra: नए संसद के उद्घाटन पर विवाद, अब शिवसेना-कांग्रेस को मिला NCP का साथ, विपक्ष ने की ये घोषणा