Raj Thackeray Birthday: आज 14 जून को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे का जन्मदिन है. जन्मदिन पर राज ठाकरे को हर तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं. महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी राज ठाकरे को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. फडणवीस ने ट्वीट कर कहा- मनसे नेता श्री राज ठाकरे जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करता हूं.'
सीएम शिंदे ने भी दी राज ठाकरे को जन्मदिन की बधाईइससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी राज ठाकरे को जन्मदिन की बधाई दी. सीएम शिंदे ने ट्वीट कर लिखा, 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को जन्मदिन की बधाई... आपका जीवन स्वस्थ और समृद्ध हो.'
बधाई देने के लिए राज के घर के बाहर लगा मनसे कार्यकर्ताओं का तांताआज राज ठाकरे अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. राज ठाकरे के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में मनसे के कार्यकर्ता उन्हें जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास शिवतीर्थ पर पहुंचे. खास बात ये रही ही मनसे कार्यकर्ता आधी रात से राज ठाकरे के घर के सामने इकट्ठा हो गए. इसके बाद उन्होंने ताल-मृदंग की धुन पर हरिनाम का जाप कर राज ठाकरे का जन्मदिन मनाया.
बीती रात राज ने मनसे कार्यकर्ताओं के साथ मनाया अपना जन्मदिनइसके बाद राज ठाकरे अपने घर से बाहर आए और कार्यकर्ताओं की शुभकामनाओं को स्वीकार करते हुए उन्हें शोर शराबा न करने को कहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे शोर शराबा न करें क्यों उनका पोता बीमार है और वह सो रहा है. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारे लगाना बंद कर दिया. राज ठाकरे ने बीती रात उत्तरी मुंबई में मनसे कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया. आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियों, राजनीतिक नेताओं, खिलाड़ियों, सभी क्षेत्रों के लोगों ने राज ठाकरे को उनके जन्मदिन की बधाई दी है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'अगर इतने लोकप्रिय हैं तो चुनाव...', अजित पवार ने सीएम एकनाथ शिंदे और फडणवीस को दी ये चुनौती