Mumbai Dindoshi Kidnapping Case: मुंबई पुलिस ने अपहरण के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए हैं, ये आरोपी एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे गुजरात ले जा रहे थे. मुंबई का दिंडोशी पुलिस एक अपहरण के मामले की जांच कर रही थी और इसी मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गुजरात के वापी इलाके से गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस कंट्रोल को एक एक फोन कॉल आया था जिसमें कॉलर ने बताया था कि मुंबई से एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे गुजरात ले जाया जा रहा है और इस मामले में कुल 4 लोग शामिल हैं.  


फिर इस कॉल के मिलने के बाद पुलिस कंट्रोल ने दिंडोसी पुलिस को अलर्ट किया और इस मामले की जांच के लिए एक्शन में आने को कहा गया. दिंडोसी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की जानकारी मिलने के बाद संबंधित इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और फुटेज की जानकारी के आधार पर आरोपियों को वापी से गिरफ्तार किया और पीड़ित को सुरक्षित रेस्क्यू किया. दिंडोशी पुलिस ने गिरफ्तार किए 4 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 323, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने इन चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा कोर्ट ने उन्हें  एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.


यूपी का रहने वाला है पीड़ित


दिंडोसी पुलिस ने बताया कि पीड़ित यूपी के बाराबंकी जिले का रहने वाला है और मुंबई में नौकरी करने के लिए आया था. दिंडोशी पुलिस ने गुजरात की वापी पुलिस की मदद से बुकलेट और कैटलॉग के 43 साल के डिजाइनर को रेस्क्यू किया जिसे कथित तौर पर मुंबई से अगवा किया गया था और चार लोग उसे एक कार से सूरत लेकर जा रहे थे. पीड़ित की पत्नी ने कॉल कर मुंबई पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू किया. 


टोल पर पुलिस ने आरोपी किए गिरफ्तार


वहीं दिंडोशी पुलिस के अनुसार, वापी टोल प्लाजा पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को मुंबई पुलिस ने अलर्ट किया था और बताया था की उन्हें टोल पर रोक लिया जाये. जिसके बाद टोल पर तैनात अधिकारी ने बताए गए गाड़ी के नंबर को टोल पर आते ही रोक लिया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में पुलिस को अभी तक अपहरण का कारण का पता नहीं चला है.


Mumbai Tunnel: मुंबई के सर जेजे अस्पताल में मिली 132 साल पुरानी सुरंग, 200 मीटर की है लंबाई, ऐसे हुआ खुलासा