Fraud with Indian Cricketer Umesh Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्टार खिलाड़ी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप क्रिकेटर के पूर्व मैनेजर शैलेष ठाकरे (Shailesh Thackeray) पर लगा है. नागपुर डीसीपी अश्विनी पटेल ने कहा है कि पूर्व मैनेजर ने उमेश यादव को संपत्ति खरीदने के नाम पर 44 लाख का चूना लगाया. उमेश यादव की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. 


धोखाधड़ी के शिकार हुए तेज गेंदबाज उमेश यादव


इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने के बाद यादव ने शैलेष को 15 जुलाई, 2014 को अपना मैनेजर बनाया था. वक्त गुजरने के साथ शैलेष पर यादव का भरोसा बढ़ता चला गया. उन्होंने उमेश यादव के वित्तीय मामलों की देखभाल शुरू कर दी. शैलेष के पास यादव का इनकम टैक्स, वित्तीय काम और बैंक अकाउंट और अन्य मामलों की जिम्मेदारी थी. उमेश यादव को नागपुर में संपत्ति की तलाश थी. उन्होंने शैलेष से अपनी जरूरत को बताया. शैलेष ने एक संपत्ति की कीमत 44 लाख रुपए बताई. उमेश यादव ने शैलेष के अकाउंट में 44 लाख रुपए जमा करा दिए. लेकिन यादव के नाम पर संपत्ति खरीदने की बजाए शैलेष ने अपने नाम पर करा लिया.






दोस्त और पूर्व मैनेजर ने लगाया 44 लाख का चूना


शैलेष ने एक संपत्ति की कीमत 44 लाख रुपए बताई. उमेश यादव ने शैलेष के अकाउंट में 44 लाख रुपए जमा करा दिए. लेकिन यादव के नाम पर संपत्ति खरीदने की बजाए शैलेष ने अपने नाम पर करा लिया. धोखाधड़ी की जानकारी होने पर उमेश ने अपने नाम पर संपत्ति ट्रांसफर करने को कहा. लेकिन शैलेष ने उमेश यादव की बात मानने से इंकार कर दिया. उमेश यादव ने रुपए वापस करने की मांग की. उसने रुपए देने से भी इंकार कर दिया. आखिरकार, उमेश यादव ने पुलिस से संपर्क साधा और घटना की जानकारी दी. शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की. उमेश यादव का दोस्त शैलेष ठाकरे नागपुर का रहनेवाला है.


इसे भी पढ़ें:


Surjit Singh Arrest: मुंबई पुलिस ने करनी सेना के नेता और एक्टर सुरजीत सिंह राठौर को किया गिरफ्तार, मॉडल से छेड़छाड़ का आरोप