Coronavirus Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 850 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,61,349 हो गई, जबकि संक्रमण से चार लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,502 हो गई है.


शुक्रवार को राज्य में आए थे  993 नये मामले
इससे पहले, शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 993 नये मामले सामने आये थे, जबकि पांच और लोगों की मौत हो गई थी. बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 648 मरीजों के ठीक होने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 80,06,680 हो चुकी है. वर्तमान में, राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,167 है.


देश में  24 घंटे में 10,112 नए कोविड केस
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को अपनी विज्ञप्ति में कहा कि भारत में  24 घंटे में 10,112 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 67,806 है. कोरोना के बढ़ते मामलें को देखते हुए केंद्र  सरकार ने आठ राज्यों दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु से कहा है कि संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सख्त निगरानी बनाए रखें.


देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले


बता दें पिछले दो महीनों से देश में एक बार फिर कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, केरल, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु समेत देश के हर राज्य में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जोकि चिंता की बात है.


Maharashtra Politics: अजित पवार के सीएम बनने वाले बयान पर कांग्रेस का समर्थन! अब कांग्रेस नेता ने कहा- तो उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए...