Thane Covid-19 JN.1 Cases: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 30 नवंबर से अब तक जांच किए गए 20 नमूनों में से पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये मामले कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन.1 के हैं. ऐसे में ठाणे में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने बताया कि शहर में कोविड​​-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 है. इन मरीजों में से 2 का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि बाकी अपने घर से ही इलाज करवा रहे हैं. 


इतना ही नहीं एक स्थानीय अधिकारी ने जानकारी दी, ‘‘इस साल 30 नवंबर से अब तक कुल 20 नमूने कोविड​​-19 जांच के लिए भेजे गए थे और उनमें से पांच जेएन.1 स्वरूप के निकले.’’ जेएन.1 स्वरूप से संक्रमित मरीजों में एक महिला भी है. इस बीच, ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर और उनके नवी मुंबई समकक्ष राजेश नार्वेकर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही कोविड-19 से बचाव की तैयारियों के लिए अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए.


महाराष्ट्र सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर
जानकारी के लिए बता दें कि रविवार 23 दिसंबर तक की अपडेट के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 100 से पार हो गई है. इनमें सबसे अधिक केस मुंबई में आए हैं. जानकारी के मुताबिक, मुंबई में कोविड-19 के कुल 52 मामले मिले हैं. वहीं, ठाणे में अब यह संख्या 28 हो गई है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. 


वहीं, रविवार 24 दिसंबर की रात तक आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों के अंदर कोविड-19 के कुल 656 केसेस मिले हैं. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई है. WHO ने भी इसे लेकर देश भर में निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने की आग्रह किया है. 


यह भी पढ़ें: Mumbai News: कंधे पर केसरिया ध्वज लेकर मुंबई से अयोध्या पैदल यात्रा पर निकलीं शबनम शेख, भगवान राम को मानती हैं आदर्श