Mumbai Corona Update: मुंबई में पहली बार JN.1 वेरिएंट से 19 मरीज संक्रमित हुए हैं. राज्य में कुल 250 मामले जेएन 1 के पाए गए हैं, जिससे मुंबई तीसरे नंबर पर है. सबसे अधिक मामले पुणे, और नागपुर में है. मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या 166 है जिसे 37 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर बीएमसी ने भी अपनी तैयारी कर ली है.


सेवन हिल्स अस्पताल में कुल 18 कोविड मरीज भर्ती 


मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में कुल 18 कोविड से संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इन मरीजों की स्थिति सामान्य हैं. आईसीयू में फिलहाल 7 मरीज भर्ती हैं. इन मरीजों में से किसी की भी रिपोर्ट जेएन वेरिएंट से संक्रमित पॉजिटिव नहीं आई हैं. इन सभी की उम्र 30 से 70 के बीच में हैं. वेंटिलेटर पर 3 मरीज हैं ऑक्सीजन पर 7 हैं. 2 आज रिकवर हुए हैं इसीलिए केवल 16 मरीज अब भर्ती हैं. ऑपरेशन मनहर प्रसाद बलसारा के मुताबिक ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. सभी लोग ठीक हैं. 


चिंता करने की जरूरत नहीं- डॉक्टर


बीएमसी के पश्चिम उपनगर के अतिरिक्त आयुक्त डॉक्टर सुधाकर शिंदे ने एबीपी न्यूज से कहा के मामले जरूर बड़े हैं लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. जेएन से संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हैं. बीएमसी के पास हजारों की संख्या में बेड्स उपलब्ध हैं वहीं ऑक्सीजन की भी कोई कमी नहीं हैं. प्राइवेट लैब और अस्पतालों से संपर्क में हैं लेकिन केवल 10% मरीज अस्पताल में भर्ती हैं इसीलिए चिंता की बात नहीं हैं. अब तक राज्य सरकार या केंद्र सरकार से कोई एडवाइजरी नहीं आई हैं लोग स्वेच्छा से मास्क का इस्तमाल कर सकते हैं. कुछ जरूरी नहीं हैं.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की सीटों पर INDIA गठबंधन की बैठक खत्म, संजय राउत ने प्रकाश आंबेडकर को लेकर किया बड़ा एलान