Mumbai News: कांग्रेस (Congress) की महाराष्ट्र (Maharashtra) इकाई के नेता सचिन सावंत (Sachin Sawant) ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की उस कथित टिप्पणी का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘लोकतंत्र के लिए मजबूत कांग्रेस अहम है''. हालांकि सावंत ने इसके साथ ही उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से विपक्ष को नष्ट करने की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कोशिश के बारे में बात करने का आह्वान भी किया.


उल्लेखनीय है कि गडकरी ने शनिवार को पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि लोकतंत्र के लिए मजबूत कांग्रेस अहम है और यह उनकी ईमानदारी से इच्छा है कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बने. उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र दो पहियों के सहारे चलता है जिनमें से ‘‘एक पहिया सत्ताधारी पार्टी है जबकि दूसरा पहिया विपक्ष है. लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष की जरूरत है और इसलिए मैं हृदय से महसूस करता हूं कि कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होना चाहिए.’’ गडकरी ने कहा कि चूंकि कांग्रेस कमजोर हो रही है, अन्य क्षेत्रीय पार्टियां उसका स्थान ले रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है कि अन्य क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस का स्थान लें.’’


Maharashtra News: ठाणे जिले में 22 साल के युवक ने दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ किया रेप, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


पुणे के कार्यक्रम में गडकरी ने यह भी बताया कि जब वह भाजपा में नए-नए आए थे तो महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता दिवंगत श्रीकांत जिचकर ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने को कहा था. 


कांग्रेस ने किया ये सवाल


वहीं, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव सचिन सांवत ने गैर भाजपा शासित राज्यों में, वहां की सरकारों का उत्पीड़न करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, ‘‘गडकरी जी ने जो चिंता जताई हम उसकी प्रशंसा करते हैं लेकिन उन्हें अपने नेता मोदी जी से भी भाजपा की, विपक्षी पार्टियों और लोकतंत्र को केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिये नष्ट करने की कोशिश के बारे में बात करनी चाहिए.’’


सावंत ने दावा किया, ‘‘उच्चतम न्यायालय भी असहाय प्रतीत हो रहा है. आप जांच एजेंसियों का इस्तेमाल गैर भाजपा पार्टियों की सरकारों को प्रताड़ित करने के लिए कर रहे हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की राजनीति गत आठ सालों से हो रही है जो अभूतपूर्व है. कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘ यह लोकतंत्र और देश के हित में होगा अगर वह (गडकरी) विपक्ष को नष्ट करने और लोकतंत्र को तानाशाही में बदलने की भाजपा की मनोस्थिति के बारे में मोदी से बात करें.’’


उन्होंने कहा कि हालांकि गडकरी द्वारा व्यक्त की गई भावना अच्छी है. सावंत ने कहा कि वह इस बात से अनजान नहीं हैं कि कैसे मोदी सरकार देश में लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है और लोगों को एहसास होगा कि कांग्रेस की विचारधारा और विचार राष्ट्र हित में हैं.


Maharashtra News: यशवंत जाधव पर IT की कार्रवाई को देवेंद्र फडणवीस ने बताया सही, कहा- 'BMC का करप्शन होगा उजागर'