Thane News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) में 70 साल से अधिक उम्र की दो बुजुर्ग महिलाओं (Elderly Women) से, कथित तौर पर रेप (Rape) करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वाशिंद पुलिस स्टेशन (Vasind Police Station) के एक अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि, "इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 साल के भूषण हिंडोले के रूप में हुई है, जो सहापुर (Sahapur) का रहने वाला है." 


पुलिस ने घटना के संबंध में यह कहा
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि, "आरोपी 20 मार्च को एक 70 साल की एक बुजुर्ग महिला के घर में गुस गया और उनके साथ रेप किया." उन्होंने आगे बताया कि, "आरोपी युवक यहीं नहीं रुका वह एक दूसरे पड़ोसी के घर में घुस कर 72 साल की बुजुर्ग महिला के साथ भी रेप किया." इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. 


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: जानें- महाराष्ट्र के मुंबई समेत तमाम शहरों में आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल


बुजुर्ग महिलाओं की शिकायत पर मामला दर्ज
23 मार्च को पीड़ित बुजुर्ग महिलाओं के जरिये पुलिस में मामला करवाया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए, आरोपी पर रेप सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर की तलाश शुरू कर दी गई. जहां पुलिस ने 22 साल के भूषण हिंडोले को 25 मार्च को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.


थाणे पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, "इस मामले में दोनों बुजुर्ग महिलाओं के बयान के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों महिलाओं का मेडिकल करवाया गया है, रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी."


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: बीकानेर में कारखाने के टैंक में सफाई के लिए उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत, सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात