Nana Patole on Ashok Chavan: अशोक चव्हाण कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ''कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी आम लोगों की हैं. किसी नेता के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. महाराष्ट्र में बीजेपी डरी हुई है. इसीलिए वे छोटी-छोटी कोशिशें कर रहे हैं लेकिन इसके नतीजे के तौर पर कांग्रेस के प्रति लोगों की सहानुभूति बढ़ी है.


पटोले बोले, मुझे लगता है कांग्रेस की सीटें बढ़ेंगी. अशोक चव्हाण के जाने से कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दो दिन पहले सरकार यूपीए सरकार पर श्वेत पत्र लेकर आई थी. पीएम ने आदर्श घोटाले का खास तौर पर जिक्र किया. सभी जानते हैं कि आदर्श घोटाले में कौन शामिल है. मैंने उनसे कहा था कि वहां (बीजेपी में) उनकी हालत खराब होगी.' यहां उनकी हमेशा नेतृत्वकारी भूमिकाएं थीं लेकिन वहां उन्हें ऐसा कोई अवसर नहीं मिलेगा...मैंने उन्हें आज वापस आने की पेशकश की."


क्या बोले अशोक चव्हाण?
पार्टी छोड़ने के बाद चव्हाण ने कहा था, कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ये मेरा निजी फैसला है. किसी ने मुझे मजबूर नहीं किया. अशोक चव्हाण ने कहा कि मैंने बीजेपी में शामिल होते समय कोई मांग नहीं की है. जब चव्हाण से यह पूछा गया कि क्या उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कोई फोन किया, तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी कुछ दिन पहले पार्टी छोड़ दी थी. चव्हाण मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ जिले के रहने वाले हैं. बता दें, चव्हाण बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, आशीष शेलार और अन्य नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.


ये भी पढ़ें: NCP Political Crisis: एनसीपी विधायकों की अयोग्यता पर आज आएगा फैसला, शरद पवार को मिलेगी राहत या लगेगा झटका?