Maharashtra CM Oath Ceremony Highlights: 7-8 दिसंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा का विशेष सत्र, CM फडणवीस ने किया ऐलान

Maharashtra CM Oath Ceremony Highlights: देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही राज्य के मुखिया की जिम्मेदारी संभाल ली. इसी के साथ एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम की शपथ ली.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 05 Dec 2024 08:25 PM
Maharashtra New Government: 7-8 दिसंबर को विशेष विधानसभा सत्र 

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है, "एकनाथ शिंदे और अजित पवार मेरे साथ हैं. लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं, इसलिए उन्होंने हमें चुना है और हम साथ रहेंगे और काम करेंगे. हम 'माझी लाडकी बहिन योजना' जारी रखेंगे. हम जल्द ही महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे क्योंकि कैबिनेट ने 7-8 दिसंबर को एक विशेष सत्र आयोजित करने का फैसला किया है.

Eknath Shinde News: बाल ठाकरे को श्रद्धांजली अर्पित करने जा रहे एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बनने के बाद शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजली अर्पण करने पहुंच रहे हैं. 

Devendra Fadnavis Oath: 'लाडली बहनें देवेंद्र फडणवीस के साथ'- अमृता फडणवीस

अमृता फडणवीस ने कहा, "यह बहुत ही खुशी की बात है कि मेरे पति ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है लेकिन यह उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी है. अब पूरे राज्य को पूरी गति से आगे ले जाना है." अमृता फडणवीस ने आगे कहा कि विरोधकों ने पर्सनल अटैक किया लेकिन अब हमें कड़वाहट से दूर हटना है और कड़वाहट अगर दूर नहीं होगी तो राज्य कैसे आगे जाएगा? राज्य को आगे ले जाने के लिए हमें साथ मिलकर आगे बढ़ना है. लाडकी बहनों ने महायुति का साथ दिया, वह साथ थे साथ हैं और साथ रहेंगे.

Devendra Fadnavis Oath: योगी आदित्यनाथ ने भी दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट के जरिए देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को शुभकानमाएं दीं. उन्होंने लिखा, "देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हृदयतल से बधाई एवं शुभकामनाएं!पूर्ण विश्वास है कि पीएम मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन व आपके कुशल नेतृत्व में 'विकसित महाराष्ट्र-सुरक्षित महाराष्ट्र' की संकल्पना की सिद्धि के साथ ही राज्य सुशासन के सुपथ पर अविराम बढ़ते हुए प्रगति और समृद्धि के नवीन मानक स्थापित करेगा."


एक और पोस्ट कर योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं स्वर्णिम कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं."

Devendra Fadnavis Oath: अर्जुन मुंडा ने देवेंद्र फडणवीस को दी बधाई

अर्जुन मुंडा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रूप में  तीसरी बार शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. पीएम मोदी और आपके कुशल नेतृत्व में ‘महायुति’ की सरकार महाराष्ट्र के विकास में नये कीर्तिमान स्थापित करेगी."

Devendra Fadnavis Oath: 'सरकार की शुरुआत ऐसी, तो अंत कैसा होगा'- प्रमोद तिवारी

दिल्ली में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर कहा , "23 नवंबर को चुनाव नतीजे आए, उन्हें प्रचंड बहुमत मिला और सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह तय होने में 11-12 दिन लग गए. जिस सरकार की शुरुआत ऐसे होती है, उसका अंत कैसा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. मुझे लगता है कि आज का उपमुख्यमंत्री कल फिर मुख्यमंत्री बन सकता है, उसे कौन मुख्यमंत्री बनाएगा, यह तो भगवान ही जाने."

Devendra Fadnavis Oath: चिराग पासवान ने देवेंद्र फडणवीस को दी बधाई

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस को हार्दिक बधाई एवं ऐतिहासिक कार्यकाल हेतु अग्रिम शुभकामनाएं. पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आप महाराष्ट्र को और अधिक आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएंगे."

Devendra Fadnavis Oath: हिमन्त बिश्व शर्मा ने देवेंद्र फडणवीस को दी बधाई

असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर देवेंद्र फडणवीस को हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार एक विकसित महाराष्ट्र का निर्माण करेगी और राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी."

Maharashtra Government Oath: पहली कैबिनेट बैठक में लाडली बहन योजना पर फैसला?

गुरुवार शाम 7 बजे सीएम देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट की पहली बैठक होने वाली है. सूत्रों की मानें तो लाडकी बहिन योजना की सफलता को देखते हुए इस कैबिनेट बैठक में बड़ा ऐलान हो सकता है.

Maharashtra Government Oath: 7 बजे होगी बैठेगी पहली कैबिनेट

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद अब शाम 7.00 बजे मंत्रालय में पहली कैबिनेट होगी. यहां देवेंद्र फडणवीस सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे.

Devendra Fadnavis Oath: अजित पवार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बाद अब अजित पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने छठवी बार राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 

Devendra Fadnavis Oath: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने एकनाथ शिंदे

लगातार चल रहे कंफ्यूजन के बीच अब एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ लेकर सब क्लियर कर दिया है. देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने के बाद अब एकनाथ शिंदे ने उप मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है.

Devendra Fadnavis Oath: देवेंद्र फडणवीस ने ली सीएम पद की शपथ

देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. अब फडणवीस अगले पांच साल के लिए महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे. 

Devendra Fadnavis Oath: पीएम मोदी पहुंचे मंच पर

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजाद मैदान पहुंच गए हैं. सभी केंद्रीय मंत्रियों के साथ पीएम मोदी मंच पर हैं और इसी के साथ समारोह आरंभ हो गया है.

Devendra Fadnavis Oath: देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे पहुंचे मंच पर

देवेंद्र फडणीस के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन के साथ एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस मंच पर पहुंच गए हैं. 

Devendra Fadnavis Oath: मंच पर मौजूद हैं बीजेपी के दिग्गज नेता

महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री और एनडीए नेता मौजूद हैं.

Devendra Fadnavis Oath: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट पहुंचे आजाद मैदान

उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मुंबई के आजाद मैदान पहुंच गए हैं. वहीं, माधुरी दीक्षित और पति श्रीराम नेने भी शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचे हैं. शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे. 

Devendra Fadnavis Oath: पीएम मोदी पहुंचे मुंबई एयरपोर्ट 

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे INS शिकरा. 

Devendra Fadnavis Oath: देवेंद्र फडणवीस ने मां से लिया आशीर्वाद

महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपनी मां से आशीर्वाद लिया. देवेंद्र फडणवीस की मां ने उन्हें टीका कर आशीर्वाद दिया. कुछ ही देर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने वाला है. 


 





Devendra Fadnavis Oath: 'लोगों के लिए काम करेगी महायुति'- शाइना एनसी

शिवसेना नेता शाइना एनसी का कहना है, "देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने सत्ता के बारे में नहीं सोचा है, उन्होंने केवल लोगों के बारे में सोचा है और वे लोगों के लिए काम करेंगे."

Devendra Fadnavis Oath: सीएम योगी आदित्यनाथ-नीतीश कुमार दिखे मंच पर

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंच पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर दिखे.

Devendra Fadnavis Oath: रणबीर कपूर-रणवीर सिंह भी पहुंचे

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और रणवीर सिंह मुंबई पहुंचे. इसके अलावा, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि और आदित्य बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला भी महाराष्ट्र सरकार के शपथ समारोह में उपस्थित हैं.

Devendra Fadnavis Oath: देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह स्थल पर पहुंचीं अमृता फडणवीस

महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस मुंबई में शपथ समारोह स्थल आजाद मैदान पर पहुंचीं.

Devendra Fadnavis Oath: 'देवेंद्र फडणवीस का साथ देने की जिम्मेदारी हमारी'-अमृता फडणवीस

महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा, "आज बहुत खुशी का दिन है, देवेंद्र जी छठी बार विधायक बने हैं और आज वे तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे लेकिन अभी उन्हें महाराष्ट्र के लिए बहुत काम करना है और हम सबको उसमें उनका साथ देना है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है. लाडकी बहना एक बहुत ही सुंदर योजना रही है, जिसमें सभी बहनें देवेंद्र जी, महायुति के साथ जुड़ी हैं."

Devendra Fadnavis Oath: योगी आदित्यनाथ पहुंचे मुंबई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे. कुछ ही देर में देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.

Devendra Fadnavis Oath: अमित शाह और जेपी नड्डा पहुंचे मुंबई

महायुति सरकार के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मुंबई पहुंचे.

Eknath Shinde News: शपथ ग्रहण के बाद अमित शाह से मिलेंगे एकनाथ शिंदे

शिवसेना नेता संजय शिरसाट का कहना है, "शपथ ग्रहण समारोह के बाद एकनाथ शिंदे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक करेंगे और गृह मंत्री और अन्य पदों को लेकर निर्णय लिया जाएगा."

Devendra Fadnavis Oath: 'शपथ ग्रहण समारोह को बनाया गया मजाक'- सांसद प्रणीति शिंदे

महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे का कहना है, "उन्होंने एक गरिमामय और गंभीर शपथ ग्रहण समारोह का मजाक बना दिया है. शपथ ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी इवेंट मैनेजमेंट को दी गई है. इसमें कॉन्सर्ट और संगीत कार्यक्रम रखे गए हैं. यह महाराष्ट्र की संस्कृति और परंपरा नहीं है."

Devendra Fadnavis Oath: युवाओं की टीशर्ट पर लिखा- 'एक हैं तो सेफ हैं'

महायुति सरकार के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आज़ाद मैदान की ओर जाते हुए युवाओं का एक समूह 'एक हैं तो सेफ हैं' लिखी टी-शर्ट पहने दिखे.





Devendra Fadnavis Oath: एकनाथ शिंदे लेंगे डिप्टी सीएम की शपथ, हुआ कंफर्म

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. यह बात खुद शिंदे गुट के नेताओं ने कंफर्म की है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मिलकर उन्होंने समर्थन पत्र सौंप दिया है. शिवसेना नेता उदय सामंत ने इस बात की पुष्टि की है. 

Devendra Fadnavis Oath: शपथ ग्रहण समारोह में कई संतों को आमंत्रण

देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं और उन्हें आशीर्वाद देने के लिए कई संतों को भी आमंत्रित किया गया है. संतों से बातचीत की है. जगद्गुरु नरेन्द्राचार्य जी महाराज ने कहा कि उन्होंने कई साल पहले ही कहा था कि एक हैं तो सेफ हैं. 

Devendra Fadnavis Oath: एकनाथ शिंदे गुट के नेता पहुंचे सागर बंगला

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह से पहले शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता सागर बंगला पहुंचे और उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर उनको बधाई दी.

Devendra Fadnavis Oath: छत्तीसगढ़ विष्णु देव साय ने फडणवीस को दी बधाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे. इस दौरान सीएम साय ने कहा, ''हम देवेंद्र फडणवीस को बधाई देते हैं. वह एक अनुभवी नेता हैं और महायुति के अच्छे काम की वजह से लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया है.''

Devendra Fadnavis Oath: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यहां महायुति गठबंधन को भारी बहुमत मिला है. सभी ने देवेंद्र फडणवीस को अपना नेता चुना है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र तेजी से विकास की ओर बढ़ेगा. उत्तराखंड की ओर से उन्हें बहुत शुभकामनाएं."

Devendra Fadnavis Oath: बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम पहुंचे मुंबई

महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुंबई पहुंच गए हैं. 

Eknath Shinde News: एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता

एकनाथ शिंदे को मिलने पहुंचे बीजेपी नेता गिरीश महाजन. शाम को शपथ ग्रहण समारोह से पहले हो सकता है बड़ा फैसला

Eknath Shinde News: एकनाथ शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम- सूत्र

एकनाथ शिंदे आज उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. थोड़ी देर में राजभवन को औपचारिक रूप से सूचित किया जाएगा. 

Devendra Fadnavis Oath: फडणवीस ने की गाय की पूजा

शपथ ग्रहण समारोह से पहले गाय 'राज्यमाता' की पूजा की और आशीर्वाद लिया.



Eknath Shinde News: एकनाथ शिंदे को लेकर शिवसेना का बड़ा दावा

शिवसेना विधायक उदय सावंत ने कहा कि आज अगर एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम की शपथ नहीं लेते हैं तो शिवसेना से कोई भी डिप्टी सीएम की शपथ नहीं लेगा.

Eknath Shinde News: शिवसेना विधायकों की एकनाथ शिंदे से अपील

शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने शपथ समारोह से पहले कहा कि शिवसेना के सभी विधायकों ने कल शाम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने और उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि वे इस पर सकारात्मक रूप से विचार करेंगे और वे (एकनाथ शिंदे) हमेशा पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बात सुनते हैं. अगर वहां से कोई संदेश आता है, तो यह बहुत अच्छा होगा और वे हमेशा उनके फैसले पर विचार करेंगे.

Devendra Fadnavis Oath: नीतीश कुमार शपथ समारोह में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. मुंबई पहुंचने के बाद वो भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,संजय झा, विजय चौधरी,पूर्व उप-मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद भी मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. 

Devendra Fadnavis Oath Live: देवेंद्र फडणवीस सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे

देवेंद्र फडणवीस सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं.

Maharashtra Oath Ceremony Live: पीयूष गोयल ने क्या कहा?

पीयूष गोयल ने कहा है कि मैं शपथ ग्रहण को लेकर खुश हूं. बड़ी जीत हुई है. महायुती सरकार ने काम किया था और लगातार काम करते रहेगी. जनता ने बीजेपी सरकार को वोट दिया.


 

Maharashtra Oath Ceremony Live News: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे शरद पवार-उद्धव ठाकरे

शरद पवार और उद्धव ठाकरे, आज होने वाले शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे. समारोह में शामिल होने के लिए विपक्ष को भी आमंत्रण भेजा गया था. पवार दिल्ली में होने के चलते शामिल नही हो पाएंगे.

Maharashtra Oath Ceremony Live: छगन भुजबल ने की अजित पवार से मुलाकात

मुंबई में अजित पवार से छगन भुजबल और दिलीप वलसे पाटील ने उनके देवगिरी निवास पर मुलाकात की और बधाई दी. इस मौके पर समीर भुजबल और पंकज भुजबल मौजूद रहे.

Devendra Fadnavis Oath Ceremony Live: देवेंद्र फडणवीस सिद्धिविनायक मंदिर में करेंगे दर्शन

सीएम पद की शपथ लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करेंगे. सुबह 11 :30 तक देवेंद्र फडणवीस मंदिर पहुंचेंगे.

Maharashtra Oath Ceremony Live: शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले NDA नेताओं की VVIP सूची

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले NDA नेताओं की VVIP सूची सामने आई है. मुंबई एयरपोर्ट पर इन नेताओं के लिए प्रोटोकॉल तहत निर्देश दिए गए हैं.


पीएम नरेंद्र मोदी 


राजनाथ सिंह 
अमित शाह 
जे पी नड्डा
नितिन गडकरी 
हरिभाऊ बागडे
पीयूष गोयल
निर्मला सीतारमण 
एस जयशंकर 
शिवराज सिंह चौहान
भूपेंद्र यादव 
अश्विनी वैष्णव
विजय रूपाणी
धर्मेंद्र प्रधान 
ज्योतिरादित्य सिंधिया 
किरण रिजिजू 


योगी आदित्यनाथ 
भूपेंद्र पटेल
हिमंत बिस्वा सरमा
मोहन यादव
विष्णुदेव साय
भजनलाल शर्मा 
नायब सिंह सैनी
मोहन मांझी 
प्रमोद सावंत
पुष्कर धामी 
प्रेम खांडू 
एन रंगस्वामी


नीतीश कुमार 
चंद्रबाबु नायडू 
रामदास आठवले 
एचडी कुमारस्वामी 
जीतन राम मांझी 
राजीव रंजन लल्लन सिंह 
चिराग पासवान


नोंगथोम्बम बीरेन सिंह
कॉनराड संगमा
नेफ्यू रियो 
प्रेम सिंह तमांग 
माणिक सहजी 
मुरलीधर मोहोल 
प्रतापराव जाधव
रक्षाताई खडसे
केशव प्रसाद मौर्य
ब्रजेश पाठक
पवन कल्याण 
राजेंद्र शूकिया (सांसद) 
अरुण साव 
विजय शर्मा
दीया कुमारी 
प्रेमचंद बैरवा
विजय कुमार सिन्हा
सम्राट चौधरी 
कनक बर्धन सिंह देव 
प्रवति परिदा (DCM ओडिशा) 
चौना मेंन (DCM अरुणाचल) 
प्रेस्टोन टिनसोंग 
यानथुंगो पैटन 
टीआर जेलियांगजी 
स्नियावभालंग धार


बी एल संतोष, जीएस, BJP 
शिव प्रकाश, संयुक्त सचिव,  BJP

Devendra Fadnavis Oath Ceremony Live: महाराष्ट्र में कब होगा कैबिनेट विस्तार?

16 दिसंबर से नागपुर में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. वहीं 12 दिसंबर को पहले चरण का कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है.

Maharashtra Oath Ceremony Live: आज कौन-कौन लेगा शपथ?

महाराष्ट्र में आज शपथ ग्रहण समारोह है. सूत्रों के अनुसार अभी तक सिर्फ देवेंद्र फडणवीस सीएम, अजीत पवार और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. 

बैकग्राउंड

Devendra Fadnavis Oath Ceremony Highlights: महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है. देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान पूरा आजाद मैदान खचाखच भरा था. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज मौजूद थे. साथ ही नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद थे.


देवेंद्र फडणवीस के साथ राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार ने बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में आज शाम 5.30 बजे होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं. इस तरह 230 सीटों के साथ महायुति आज सरकार बनाने जा रही है. हालांकि, शिवसेना और एनसीपी में महायुति में नंबर दो की पार्टी को लेकर खींचतान है.


महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में बीजेपी की इस दमदार जीत का श्रेय देवेंद्र फडणवीस को ही दिया जा रहा है. इसलिए दो बार मुख्यमंत्री रहे 54 वर्षीय फडणवीस तीसरी बार भी राज्य के मुखिया बनने जा रहे हैं. वह साल 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. साल 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद भी कुछ वक्त तक वह मुख्यमंत्री रहे और अजित पवार उप मुख्यमंत्री थे.


अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के 40,000 समर्थकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. अलग-अलग धर्मों के नेताओं समेत 2,000 वीवीआईपी के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 4,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. 


इसके अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की एक प्लाटून और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण दल, डेल्टा, लड़ाकू दल और बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.