Sanjay Raut Statement: शिवसेना (UBT) संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मेरा यह फलसफा है कि मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे हिंदुओं का अपमान करना बंद करें. आपका राम जन्मभूमि के आंदोलन में कोई योगदान नहीं है. उद्धव ठाकरे जी की सेना इस प्रकार से बातें करके करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है जोकि गलत है."


क्या बोले डिप्टी सीएम?






क्या बोले थे संजय राउत?
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी. उस मौके पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस बीच राम का यह मंदिर अयोध्या में विवादित स्थल पर नहीं बल्कि वहां से चार किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है. इसलिए इस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी की आलोचना की. बीजेपी का नारा था 'मंदिर वहीं बनाएंगे'. लेकिन आपको वहां जाकर देखना चाहिए कि मंदिर बना है या नहीं. जहां मंदिर बनाने की बात थी वहां मंदिर नहीं बना है. वहां से चार किमी दूर एक मंदिर बना हुआ है. इसे कोई भी बना सकता है. लेकिन हम उस पर चर्चा नहीं करना चाहते. वह विवादित जगह आज भी वैसी ही है. संजय राउत ने कहा कि बीजेपी को इस बारे में बात करनी चाहिए .


ये भी पढ़ें: World Economic Forum: 'यह हमारे लिए बड़ा अवसर', दावोस रवाना होने से पहले बोले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे