Modi Government 11 Years: केंद्र में सत्ता के 11 साल पूरे होने के अवसर पर बीजेपी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जश्न की तैयारी कर रही है. वहीं बीजेपी शासित राज्यों के नेताओं में भी इसको लेकर काफ जोश है. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भारत की बीते 11 सालों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए ‘नेशन फर्स्ट' लिखते हुए वीडियो शेयर किया.
उन्होंने लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर में मिसाइलों की गर्जना हुई, हमारे लोगों को वापस लाने के लिए उड़ानें भरी गईं और टीके आशा लेकर महाद्वीपों को पार कर गए. भारत ने न केवल अपने रक्षक के रूप में, बल्कि विश्व के भरोसेमंद साझेदार के रूप में भी आगे आया है."
उनके अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में देश ने न सिर्फ आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया, बल्कि वैश्विक मंच पर अपनी भूमिका को मजबूत बनाया है.
देवेंद्र फडणवीस ने शेयर किया '11 साल बेमिसाल' वीडियोवीडियो में भारत की रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की अद्भुत चीजें बतायी गई है. इसमें बताया गया है कि भारत ने 23622 करोड़ रुपये के रक्षा उत्पाद 100 से अधिक देशों को निर्यात किए हैं. रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादों की वृद्धि 174 प्रतिशत रही है.
साल 2024 में देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत नौसेना में शामिल हुआ. साथ ही लगभग 20,000 करोड़ रुपये की ब्रह्मोस मिसाइल डील हुई, जिसमें फिलीपींस को पहली बार इसका निर्यात किया गया.
अनुच्छेद 370 के हटने के बाद का भी जिक्रवीडियो में INS अरिघात पनडुब्बी और स्टेल्थ फ्रिगेट INS तुशील के कमीशन होने की भी जानकारी दी गई है. साथ ही पिनाका, एमआरएसएएम, आकाश-एनजी और नाग MK-II जैसे मिसाइल परीक्षण सफल रहे. इसके अतिरिक्त भारत ने 31 MQ-9B ड्रोन खरीदे और पहला G20 इवेंट की मेज़बानी की.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद नए पुलिस बटालियनों की स्थापना और महिलाओं की भागीदारी में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई. 507 महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन मिला, और 2025 की परेड में नारी शक्ति की गर्वपूर्ण उपस्थिति भी देखी गई.
वीडियो के अनुसार, इन 11 सालों ने भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया है. जिसे 'विकसित भारत का अमृतकाल' बताया गया है.