27 अगस्त 2025 से शुरू हो रहे गणेश उत्सव को लेकर महाराष्ट्र सरकार और केंद्र ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 20 अगस्त को ऐलान किया है कि इस बार भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 367 अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है.
सीएम के अनुसार, इससे लाखों गणेशभक्तों को कोकण सहित राज्य के अन्य हिस्सों में आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी. यह कदम राज्य सरकार की विशेष मांग पर उठाया गया है और इससे त्योहार के दौरान यात्रा सुगम होगी.
कोकणवासियों और श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत
गणेशोत्सव महाराष्ट्र का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और धार्मिक पर्व माना जाता है. हर साल भारी संख्या में लोग मुंबई और पुणे से कोकण क्षेत्र की ओर लौटते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस बार 367 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
इससे सबसे अधिक फायदा मुंबई और आसपास के शहरों से कोकण जाने वाले यात्रियों को होगा. सीएम ने लिखा कि राज्य सरकार ने केंद्र से मांग रखी थी, जिस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.
पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्णय से न केवल मुंबई बल्कि राज्य के अन्य भागों से यात्रा करने वाले नागरिकों को भी सुविधा होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि इस पहल से त्योहार के उल्लास में कोई बाधा नहीं आएगी.
फडणवीस ने बताया कि इन गाड़ियों के चलते लोगों का सफर आरामदायक होगा. कोकण लौटने वाले यात्रियों की सबसे बड़ी समस्या टिकट की थी, जो अब कम होगी. सीएम ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को राज्य के सांस्कृतिक पर्व को और सुचारु बनाने वाला कदम बताया है.