महाराष्ट्र में पिछले 6 दिनों से लगातार भारी बारिश जारी है. कई इलाकों में पानी भर जाने और बाढ़ जैसे हालात होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. नांदेड़ जिले में फ्लैश फ्लड्स से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है और 5 अब भी लापता बताए जा रहे हैं. वहीं पूरे महाराष्ट्र में बाढ़ में मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है.
इस बीच राहत बचाव कार्य भी जारी है. जिला कलेक्टर राहुल कर्डिले ने बताया कि 300 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सेना और अर्धसैनिक बलों की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं.
इन इलाकों में यातायात ठप
लगातार बारिश ने मुंबई और आसपास के इलाकों में यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया. अंधेरी, मिलन और मालाड सबवे जैसे निचले क्षेत्रों में पानी भर गया, जिससे आवाजाही बंद है.
वहीं मुंबई लोकल की हार्बर लाइन और सेंट्रल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही 15–20 मिनट की देरी से हो रही है, कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं. पालघर, वसई, नालासोपारा, भिवंडी और ठाणे में जलभराव के कारण स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
इसके अलावा मीठी नदी के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है. वहीं, ठाणे जिले के कल्याण में भूस्खलन से 4 घर क्षतिग्रस्त हुए, हालांकि यहां कोई जनहानि नहीं हुई है.
फंसलों को पहुंचा भारी नुकसान
इस समय तक आम तौर पर मानसून मध्य भारत की ओर बढ़ जाता है और महाराष्ट्र में बारिश कम होती है जो कि कृषि के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन साइक्लोनिक प्रभाव के कारण जारी भारी बारिश ने कृषि को भी काफी नुकसान पहुंचाया है.
सोलापुर और आसपास के इलाकों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों को करोड़ों रुपये की क्षति हुई. पालघर के अंबेड़े गांव में एक पोल्ट्री फार्म में सैकड़ों मुर्गियां बह गईं. राज्य भर में 5.49 लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में खड़ी फसलें प्रभावित हुई हैं.
नांदेड़ के अलावा पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना 30 साल पुराना पुल टूटने से 4 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लापता बताए जा रहे हैं. अब तक महाराष्ट्र में अलग-अलग घटनाओं में 12 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
इन क्षेत्रों के लिए IMD का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 23 अगस्त तक कोंकण और घाट क्षेत्रों में भारी से अति-भारी बारिश जारी रह सकती है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी सहित कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
आपदा प्रबंधन टीमें, NDRF और सेना मिलकर राहत कार्य कर रही हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ानों को डायवर्ट किया गया, जबकि BMC ने 1916 हेल्पलाइन शुरू की है। प्रशासन ने नागरिकों से घर पर रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और ट्रैफिक अपडेट देखने की अपील की है.