Abu Azmi News: औरंगजेब की तारीफ मामले में समाजवादी पार्टी विधायक अबू आजमी को विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया. इस कार्रवाई के खिलाफ अबू आजमी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है तो वहीं विधानसभा के इस फैसले का बीजेपी ने समर्थन किया है. बीजेपी विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि सिर्फ निलंबन ही काफी नहीं है. छत्रपति महाराज का अपमान स्वीकार नहीं है.

Continues below advertisement

राम कदम ने कहा कि ⁠सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले के अनुसार एक सत्र के लिए निलंबन किया गया है. कमेटी गठित की गई है और अपनी रिपोर्ट देगी और इससे क्या दंड दिया जाए इसपर निर्णय लिया. सिर्फ़ एक सत्र के लिए निलंबन लोगों को पसंद नहीं आया.

अबू आजमी कैसे हो सकते हैं बीजेपी की बी टीम - राम कदन

Continues below advertisement

राजद्रोह लगाए जाने की मांग पर राम कदम ने कहा, '' ⁠राजद्रोह लगाने की मांग एकनाथ शिंदे ने की है.'' उधर, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार और शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने ही धनंजय मुंडे के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए अबू आजमी से यह बयान दिलवाया है. विपक्ष ने तो अबू आजमी को बीजेपी की बी टीम बता दिया है. इस पर राम कदम ने कहा, '' जिसने राम भक्तों पर गोली चलाई. क्या वह सपा, बीजेपी की B टीम हो सकती है.'' 

अफगानिस्तान चले जाएं अबू आजमी- राम कदम

⁠नितेश राणे ने कहा कि अबू आज़मी पाकिस्तान चले जाना चाहिए. इस पर राम कदम ने कहा कि उसमें ग़लत क्या कहा ? मैं तो कहता हूं अफ़ग़ानिस्तान चले जाएं. शब्द वापस लेकर क्या होगा ? सीने में चाकू घोपने के बाद शब्द वापस लेने से क्या होगा? बता दें कि शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने अखिलेश यादव से मांग की है कि वह अबू आजमी को महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दें.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड किए जाने पर बोले अबू आजमी, 'कानून का दरवाजा खटखटाऊंगा'