Maharashtra News: महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से सपा विधायक अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान पर माफी मांगने के बाद भी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. उनके विधानसभा से निलंबन की चर्चा के बीच अब अबू आजमी के समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से हटाने की मांग होने लगी है.

दरअसल, एनसीपी (शरद पवार) गुट के नेता रोहित पवार ने एबीपी न्यूज से कहा कि अखिलेश यादव से अपील है कि अबू आजमी को महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से हटाया जाए. साथ ही अबू आजमी को बीजेपी की बी टीम करार दे दिया.

 

'बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए दिया बयान'रोहित पवार ने आगे कहा, "उन्होंने जो बयान दिया वो बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए दिया ये पूछना पड़ेगा. इसके बाद सवाल ये भी उठेंगे कि अबू आजमी को भारत में रहने का हक भी है कि नहीं. आप औरंगजेब की तारीफ कर रहे हो जो कि अस्वीकार्य है."

'अबू आजमी ने गलत किताबें पढ़ीं'वहीं अबू आजमी के अपने बयान पर सफाई को लेकर रोहित पवार ने कहा, "अबू आजमी अगर गलत किताब पढ़ रहे हैं तो हम क्या करें. किसी बाहर रहने वाले व्यक्ति ने वो किताब लिखी होगी जो अबू आजमी ने पढ़ी हो." बता दें कि अबू आजमी ने अपनी सफाई में कहा कि मैंने वही कहा जो किताबों में पढ़ा है. आपको क्या ज्ञान लेना चाहिए और क्या नहीं ये आप पर निर्भर होता है.

ये भी पढ़ें

अबू आजमी के बयान पर संजय राउत का बड़ा दावा, कहा- ये स्टेटमेंट बीजेपी ने...'