Maharashtra BJP Candidates List 2024: बीजेपी ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए रविवार (24 मार्च) को तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. बीजेपी ने भंडारा-गोंदिया से सुनील बाबूराव मेंढे, गढ़चिरौली-चिमूर से अशोक महादेव राव नेते, सोलापुर से राम सातपुते को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. राम सतपुते इस समय विधायक हैं.


सोलापुर से प्रणिती शिंदे (कांग्रेस ) के खिलाफ राम सातपुते को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. ऐसे में दो युवा चेहरे अब आमने सामने होंगे. प्रणिती शिंदे पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं और इस समय सोलापुर से विधायक हैं. वहीं अन्य 2 सीटों पर बीजेपी ने अपने मौजूदा कैंडिडेट्स पर भरोसा जताया है. 


20 उम्मीदवारों के नामों की पहले ही हो चुकी है घोषणा


इसके पहले बीजेपी महाराष्ट्र की 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. इसमें मुंबई नॉर्थ से से पीयूष गोयल और नॉर्थ ईस्ट मुंबई से मिहिर कोटेचा के नाम का ऐलान किया गया था. अब तक कुल मिलाकर 23 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतार चुकी है.


सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा नहीं


बीजेपी यहां एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. सीट बंटवारे को लेकर तीनों दलों ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है.


तीनों दलों के गठबंधन में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस भी शामिल हो सकती है. राज ठाकरे ने पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. सूत्रों की मानें तो एमएनएस गठबंधन में दो सीटें मांग रही है. वहीं बीजेपी एक सीट देने के लिए तैयार है.


महाराष्ट्र में कब-कब होंगे चुनाव?


महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों पर पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे. यहां 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को वोटिंग होगी. वहीं मतों की गिनती चार जून को होगी.


BJP Candidate List 2024: प्रतिभा सिंह की सीट पर कंगना रनौत को बीजेपी ने दिया टिकट, कांगड़ा से किसे मिला?