Lok Sabha Election Maharashtra: लोकसभा चुनाव से पहले एनसीपी (शरदचंद्र पवार) को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय समाज पक्ष के अध्यक्ष महादेव जानकर महायुति में शामिल हो गए हैं. इसके पहले जानकर NCP (शरदचंद्र पवार) पक्ष के साथ थे. सूत्रों की मानें तो महादेव जानकर की पार्टी को लोकसभा की एक सीट दी जा सकती है.

गौरतलब है कि पिछले 2 महीने से इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की बात महादेव जानकर से चल रही थी. आज महादेव जानकर ने देवेंद्र फडणवीस को गले लगा लिया. महादेव जानकर राष्ट्रीय समाज पक्ष के अध्यक्ष हैं और महाराष्ट्र में धनगर जाति के बड़े नेता हैं. धनगर समाज के ग्रामीण इलाकों में बड़ा वोट बैंक है.

एमवीए से जीतने की बात कर रहे थे महादेवबता दें, अभी तक महादेव जानकर शुक्रवार 22 मार्च तक यह कह रहे थे कि महा विकास आघाडी (MVA) से उन्हें टिकट मिलता है तो वह माढा लोकसभा सीट से ढाई लाख वोट के अंतर से जीतेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह बारामती में शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले की भी मदद करेंगे. माढा सीट से बीजेपी ने सांसद रंजीत निंबालकर को ही फिर से उम्मीदवार बनाया है. 

मालूम हो, लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी और महायुति के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. जो हालत महाविकास आघाडी के नेताओं की है, वही स्थिति सत्ताधारी महागठबंधन की बन गई है. इन सबके बीच चर्चा है कि ये सारे फैसले अब दिल्ली के जिम्मे आ गए हैं क्योंकि मुंबई से यह फैसला नहीं हो पा रहा है.

एकनाथ शिंदे की जीती हुई सीट चाहते हैं अजित पवारमहागठबंधन में नासिक की सीट शिंदे गुट की है, लेकिन उस सीट पर बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी ने भी दावा किया है. यह स्थिति रामटेक कोल्हापुर और रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्रों में भी देखी गई है. 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: NDA में सीट-शेयरिंग पर नहीं बन रही बात! 7 सीट पर अड़े अजित पवार, जल्द उतार सकते हैं प्रत्याशी