Maharashtra News: महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad) में ‘अग्निपथ’ रक्षा भर्ती योजना के लिए गुरुवार को शारीरिक परीक्षा के तहत दौड़ने के दौरान बेहोश हो जाने के कुछ घंटे बाद 22 वर्ष के एक युवक की मौत हो गयी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद के कन्नड तहसील के विट्ठलवादी गांव का करन पवार बीती रात को शारीरिक परीक्षण के दौरान बेहोश हो गया और गुरुवार  सुबह को यहां एक सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.


दौड़ के दौरान हुआ हादसा


अधिकारी के अनुसार पवार ‘अग्निवीर’ भर्ती कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए औरंगाबाद आया था, यहां पिछले दो-तीन दिनों से डॉ. बाबासाहब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में यह प्रक्रिया चल रही थी. उन्होंने कहा, ‘‘ पवार भर्ती प्रक्रिया से जुड़े फिटनेस परीक्षण के तहत दौड़ रहा था, उसी दौरान वह रात करीब एक बजे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. उसे सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल ले जाया गया लेकिन सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.’’ बेगमपुरा थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उसका शव आज शाम को उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. उनके अनुसार इस मौत की जांच की जाएगी.


Raigad Suspicious Boat: रायगढ़ में मिले दो संदिग्ध नाव, डिप्टी CM फडणवीस बोले- टेरर एंगल की पुष्टि नहीं, पुलिस सतर्क


क्या है अग्निपथ योजना


केंद्र सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की कुछ माह पूर्व घोषणा की थी. इसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की संक्षिप्त अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी. योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे. चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इनको अग्निवीर नाम दिया जाएगा.


Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में भारी बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, 20 अगस्त तक के लिए इन जिलों में अलर्ट जारी