Mumbai News: भायखला के सात रास्ता में एक चार मंजिला रिहायशी इमारत में बुधवार दोपहर में आग लग गई. यह आग तीसरी मंजिल पर लगी. आग की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन और फायर बिग्रेड के लोग मौके पर पहुंचे. इस घटना को लेकर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बताया कि विट्ठल निवास भवन की तीसरी मंजिल पर दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर आग लगी.
मुंबई फायर ब्रिगेड ने मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां, जंबो टैंकर और एक एम्बुलेंस भेजी है. अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर अब काबू पा लिया गया है. दमकलकर्मियों ने तीसरी मंजिल से एक महिला को सफलतापूर्वक बचा लिया. इसके बाद दमकलकर्मियों ने इमारत में तलाशी अभियान भी चालाया, इसमें भी अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. पूर्व मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर मौके पर पहुंच गई हैं.
यह भी पढ़ें