Shaheed Diwas: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे ने आज शहीद दिवस के मौके पर राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''शहीद दिवस के अवसर पर, जो शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है, मुझे 1946 के विद्रोह के भारतीय नौसेना के बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि और आभार व्यक्त करने का सम्मान मिला.''


आदित्य ठाकरे ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''1946 का विद्रोह हमारे इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण मोड़ था, जिसने दिखाया कि अन्याय, उच्चाधिकार वाले शासन और ताकत के साम्राज्यों को युवा लोगों द्वारा लिया जा सकता है. भारतीय समुद्री इतिहास मुंबई के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है, और हमें इस पर गर्व है.'' आपको यहां बता दें कि आदित्य ठाकरे इंडियन नेवी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे जहां उन्होंने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की.






पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा. मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘शहीद दिवस पर भारत माता के अमर सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन. मातृभूमि के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा. जय हिंद!’’






 गौरतलब है कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर षड्यंत्र मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फांसी पर लटका दिया गया था. इसलिए, उनकी शहादत को नमन करने लिए 23 मार्च को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. 


यह भी पढ़ें


Angadia extortion case: आंगड़ियों से पैसे वसूलने के आरोपी DCP सौरभ त्रिपाठी को सरकार ने किया सस्पेंड, जारी किया ये आदेश


Mumbai Corona Update: 2020 के बाद पहली बार एक भी मरीज नहीं हुआ हॉस्पिटल में भर्ती, जानें क्या है ताजा आंकड़ा


Money Laundering Case: नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर BJP विधायकों ने किया विधानसभा के बाहर प्रदर्शन