Maharashtra News: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में सीट साझेदारी का पेंच कई सीटों पर फंसा हुआ है तो दूसरी तरफ अजित पवार (Ajit Pawar) के गुट की एनसीपी सात सीटों की अपनी मांग पर अड़ी हुई है. सूत्र बताते हैं कि एनसीपी (NCP) अगले दो दिनों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. बता दें कि गठबंधन सहयोगी बीजेपी पहले ही कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. 


महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. बीजेपी ने 2019 में अविभाजित शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और 25 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे.  बीजेपी इस बार इससे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. वहीं, दूसरी तरफ धाराशिव, गढ़चिरौली और सतारा पर बीजेपी और एनसीपी दोनों दावा कर रही है. तो दूसरी तरफ नासिक सीट जो फिलहाल एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के पास है उसपर बीजेपी और एनसीपी दोनों ही दावा कर रही है.


किसे कितनी सीट मिलने का अनुमान?
महागठबंधन के नेता बार-बार यह कह रहे हैं सीट साझेदारी को लेकर कोई मतभेद नहीं हैं और जल्द ही घोषणा हो जाएगी लेकिन धरातल पर स्थिति सहज नहीं दिख रही. पिछले दिनों ऐसी जानकारी आई थी कि बीजेपी 30-32 सीटों पर लड़ेगी तो वहीं शिंदे गुट को 12-13 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अजित पवार की पार्टी को चार लोकसभा सीट दिए जाने की संभावना है. इस बीच राज ठाकरे की पार्टी मनसे के भी एनडीए में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गईं जिस वजह से भी सीट साझेदारी फाइनल नहीं हो पाई है. 


क्या महाराष्ट्र जल्द साफ हो जाएगी तस्वीर?
गठबंधन सहयोगियों की सीट बंटवारे पर बैठक जारी है. वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे जहां उन्होंने बीजेपी मुख्यालय में सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की बैठक में हिस्सा लिया जिसकी अध्यक्षता पीएम जेपी नड्डा कर रहे थे. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. बैठकों के दौर से माना जा रहा है कि जल्द ही महाराष्ट्र को लेकर भी स्थिति साफ हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस-शिवसेना का विवाद...', सीटों के बंटवारे पर प्रकाश आंबेडकर का बड़ा दावा