Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद लगातार सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इसी बीच महाराष्ट्र की वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोकसभा सीटों को लेकर महाविकास आघाड़ी के बीच आपस में मतभेद है. उम्मीद है कि एक-दो दिन के अंदर कांग्रेस और शिवसेना के बीच में सीटों को लेकर चल रहा विवाद सुलझ जाएगा उसके बाद, अगर वो हमारे साथ चर्चा करना चाहते हैं तो हम तैयार हैं.


संजय राउत के 4 सीट वाले ऑफर पर भी बोले प्रकाश आंबेडकर
वहीं शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत के चार सीटे देने के बयान पर वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि मैं वो चार सीटें उनको देता हूं. वही उन सीटों पर चुनाव लड़े. मैंने पहले भी कहा है कि पब्लिकली वो चार सीट देने की बात कर रहे हैं लेकिन ऑफिशियली उन्होंने हमें अकोला और दो अन्य सीट देने की बात कही है. झूठ बोलना बंद होना चाहिए. प्रकाश आंबेडकर ने कहा ने कहा कि वो 26 मार्च के दिन अपनी भूमिका स्पष्ट करेंगे. इसके बाद वे 27 मार्च को अकोला से फॉर्म भरेंगे. 


BJP पर बोला हमला
इसके साथ ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के पास उम्मीदवार नहीं है इसीलिए वे दूसरी पार्टियों में फूट डलवाकर उन्हें कमजोर करने का काम कर रहे हैं.


सीटों का बंटवारा बना सिरदर्द
वहीं अभी महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. महाविकास अघाड़ी के नेताओं की स्थिति भी सत्ताधारी महागठबंधन की तरह बनती दिख रही है. यह स्थिति बीजेपी के द्वारा प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों में से कुछ सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद बनी है. बीजेपी की तरफ से कई सीटों पर उम्मीदवारों का तो एलान कर दिया है. जबकि यहां सीटों का शेयरिंग भी नहीं हो पाया था.


कृष्णा ठाकुर की रिपोर्ट


यह भी पढ़ें: Maharashtra: कोल्हापुर की पंचगंगा नदी में मगरमच्छों के बीच 5 दिन तक जिंदा रहा युवक, जानें कैसे बची रही जान