Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) परिवार समेत प्रयागराज पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई. उनकी पत्नी अमृता फ़डणवीस और दिविजा भी उनके साथ थीं. स्नान के बाद सीएम फडणवीस ने मीडिया से बात की और कहा कि यहां की व्यवस्था बहुत सुंदर है. दुनिया के लोग भी अचंभित हैं कि कैसे इतने लोग आए और कैसे लोगों को मैनेज किया गया.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''मैं तो बहुत ही प्रसन्न हूं कि परिवार के साथ महाकुंभ में आ पाया. इस बार जिस प्रकार का योग बना है और 144 साल बाद यह योग बना है. मैं यूपी सरकार और सीएम योगी को बहुत बधाई देना चाहता हूं बहुत सुंदर व्यवस्था है. लोग प्रसन्न हैं. नया इतिहास और रिकॉर्ड बन रहा है जिस प्रकार श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है गंगा मैया की अराधना की है नया रिकॉर्ड बना है. ''
दुनिया भी कुंभ देखकर हैरान- फडणवीस
उन्होंने कहा कि दुनिया के लोग भी अचंभित हैं जैसा आस्था का कुभ देखने को मिला है. कितने लोग कैसे आए कैसे मैनेज किया, कैसे डुबकी लगाई. यह भव्यता, दिव्यता और कुंभ है. जो लोग कुंभ में नहीं आ पा रहे हैं वो दूसरों से कह रहा है कि गंगाजल ले आना ताकि मैं भी पूण्य कमा लूं."
नासिक कुंभ की अभी से करेंगे तैयारी - अमृता
सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा, 'बहुत ही अच्छा लगा. मन में बहुत अच्छा अहसास है. बहुत सुंदर है. 50 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकियां लगाई है. आनंद और अद्वितीय अनुभव है.'' अगला कुंभ महाराष्ट्र के नासिक में लगेगा, उसकी कैसी तैयारी है? इस पर अमृता ने कहा, ''बहुत अत्साहित हैं. उसका अभी से प्रयास करेंगे वो भी खूबसूरत अनुभव बने. सब लोग आएंगे ऐसी आशा है. लोग आस्था से आते हैं इसलिए उनके लिए व्यवस्था अच्छी हो.'' बेटी दिविजा फडणवीस ने कहा कि बहुत अच्छा अनुभव था. यह भारत की संस्कृति के बारे में बहुत सिखाता है.
ये भी पढे़ं- वाइस चांसलर शांतिश्री पंडित बोलीं, 'JNU से ज्यादा वामपंथी है सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी'