Maharashtra News: 26/11 हमला मामले में तहव्वुर राणा को अमेरिका ने भारत को प्रत्यार्पित करने को हरी झंडी दे दी है. यह सुनने के बाद मुंबई हमले के पीड़ितों में खुशी है लेकिन वे साथ ही यह चाहते हैं कि डेविड हेडली को भी भारत लाकर सजा दी जाए. सीएसटी स्टेशन पर हमले में घायल हुईं देविका रोटावन ने कहा कि वह चाहती हैं कि तहव्वुर राणा को जल्द से जल्द भारत लाकर सजा दी जाए.
26 नवंबर 2008 को जब मुंबई के विभिन्न स्थान पर आतंकी हमला हुआ था तब देविका सीएसटी स्टेशन पर मौजूद थीं. देविका के पैर पर गोली लगी थी. उन्होंने 2009 में कोर्ट में कसाब की पहचान भी की थी. वह और उनके पिता नटवरलाल रोटावन इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं और दोनों ने कोर्ट में बयान भी दिया था.
देविका ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "मैं इस घटना की विक्टिम और विटनेस दोनों हूं. उस दिन सीएसटी पर गोलीबारी हुई, कई लोग मारे गए. मेरे पैर में भी गोली लगी. मैंने आतंकी तभी वहां देख लिया था और फिर कोर्ट में भी उसे पहचाना.''
उन्होंने तहव्वुर को लाए जाने के मुद्दे पर कहा, ''यह तो काफी समय से सुन रही हूं कि उसे लाय़ा जाएगा. मुझे खुशी है कि लेकिन उसे कब लाया जाएगा. जल्द से जल्दा लाया जााए और सजा दी जाए. उससे सारी जानकारी लेनी चाहिए कि कैसे प्लानिंग की गई थी. आतंकवादी खत्म होना चाहिए. खुशी है कि आतंकी पकड़ा जा रहा है तो भारत को बड़ी जीत मिल रही है. बचपन से ही इस घटना पर गुस्सा है और गुस्सा वैसा का वैसा ही है.''
तहव्वुर को दी जाए फांसी - पीड़ित
देविका के पिता ने कहा, ''य़े बातें दो साल से सुन रहा हूं.मेरे सामने उसे बिठाया जाए तो मैं पूछूंगा जैसे कसाब से कोर्ट में कहा था. उसे फांसी की सजा मिलेगी तो विश्वास होगा. उसको तो लेकर आओगे. लेकिन लखवी, दाउद जैसे गद्दारों को कब लाओगे. इतने बेगुनाह लोग मारे गए. जब मास्टरमाइंड मरेगा तो हमारे देश की जीत होगी. डेविड हेडली को अमेरिका 35 साल की सजा दी गई है और वह तो छूट जाएगा. मैं तो अमेरिकी सरकार से कहता हूं कि डेविड हेडली को भी भारत को सौंपा दो जब उसे यहां लटकाया जाएगा तो हमें शांति मिलेगी.''
वहीं, जब सीएम देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि क्या तहव्वुर को रखने के लिए महाराष्ट्र की जेल में पर्याप्त सुरक्षा है तो इस पर उन्होंने कहा, "हमने कसाब को रख लिया तो ये कौन सी बड़ी बात है. बिल्कुल रख लेंगे."
ये भी पढ़ें- न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन, BJP नेता किरीट सोमैया बोले, 'अगर किसी का लॉकर...'