Maharashtra News: मुंबई की छह लोकसभा सीटों में से एक उत्तर मध्य मुंबई (Mumbai North Central) हॉट सीट बनी हुई है जहां बीजेपी ने प्रतिष्ठित वकील उज्ज्वल निकल (Ujjwal Nikam) को प्रत्याशी बनाया है. जबकि  महा विकास आघाड़ी की ओर से  मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) मैदान में हैं. वैसे तो इस लोकसभा सीट पर इन दोनों की सीधे टक्कर मानी जा रही है. लेकिन यहां से कुल 27 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें से 15 उम्मीदवार मुस्लिम हैं. यहां से प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. 


एक्टर एजाज खान भी मैदान में


इसी लोकसभा सीट से एक्टर एजाज खान भी उम्मीदवार हैं. वो इस लोकसभा के मुस्लिम बाहुल्य  इलाके में छोटे-छोटे स्टीकर लगाकर प्रचार कर रहे हैं. लोकसभा क्षेत्र के कुर्ला इलाके में झोपड़पट्टी में रहने वाले और उत्तर मध्य मुंबई से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गफ्फार शेख से जब इसको लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हम वोट काटने नहीं बल्कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. यह बताने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं कि मुसलमान जाग चुका है. इसलिए यहां 15 मुसलमान उम्मीदवार हैं. हम यह बताना चाहते हैं कि हम हर क्षेत्र में अपनी उम्मीदवारी कर सकते हैं.


मुंबई उत्तर मध्य सीट के प्रत्याशी


1.अयुब अमीन हुनगुंद - बसपा
2.उज्ज्वल निकम - बीजेपी
3. वर्षा गायकवाड - कांग्रेस
4. अन्सन थॉमस - पीपीआई- (एस)
5.कुर्बान शहादत हुसैन- राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल
6.खान अब्बास अहमद - बहुजम महा पार्टी
7.यशवंत रामभाउ कसबे- भारतीय जन विकास अघाड़ी
8. रमजान अली चौधरी- AIMIM
9. शौकत अब्दुल रफीक- इन्सानियत पार्टी
10. संतोष गणपत अंबुलगे- वीबीए
11.हयात्तुल्लाह अब्दुल्लाह शेख- अखिल भारतीय मुस्लिम लीग (एस)
12. हर्षदा बाबूराव जाधव- महाराष्ट्र विकास अघाड़ी
13. अब्दुल ताहिर - निर्दलीय
14. आसिफ अली सिद्दीकी - निर्दलीय
15. उत्तम कुमार - निर्दलीय
16. एजाज मोहम्मद सफी खान - निर्दलीय
17. गफ्पार इब्राहिम सय्यद - निर्दलीय
18.नजमा  खातून मोहम्मद जफर खान -निर्दलीय
19.नरेंद्र मिश्रा - निर्दलीय
20. फिरोज शेख  - निर्दलीय
21. मुझाफर अली शेख - निर्दलीय
22. मुश्ताक हैदर शेख - निर्दलीय
23. युनुसअली रशिद  - निर्दलीय
24. रमा अरुण साबले -निर्दलीय
25. राजेश मोहन लोखंडे - निर्दलीय
26.शांताराम एस.दिघे - निर्दलीय
27. संदीप रामचंद्र जाधव - निर्दलीय


हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार - वर्षा गायकवाड
उधर, उत्तर मध्य मुंबई की महा विकास आघाड़ी उम्मीदवार वर्षा गायकवाड से जब हमने ये सवाल किया कि आपके क्षेत्र से 15 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं क्या वो आपको नुकसान पहुंचाएंगे? इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है. फिलहाल इसी लोकसभा सीट से विवादित एक्टर एजाज खान भी उम्मीदवार हैं. वो भी इस लोक सभा के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में छोटे-छोटे स्टीकर लगाकर प्रचार कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंअरविंद केजरीवाल को SC से जमानत मिलने पर शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया, 'भारत...'