Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में सभी पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election-2024) की तैयारियों  में जुट चुकी हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना (Shiv Sena) और अजित पवार (Ajit Pawar) की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच में सीटें शेयर होनी हैं. 

इसी बीच एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने बताया कि महायुति गठबंधन के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला कैसे तय किया जाएगा. एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा " महाराष्ट्र में महायुती गठबंधन की प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है. तीनों पार्टियों में समन्वय के साथ आने वाले दिनों में हम सीट बंटवारे का फॉर्मूला बनाएंगे. अमित शाह भी चार मार्च को संभाजीनगर (औरंगाबाद) आ रहे हैं और वह बीजेपी समिति के साथ बैठक करेंगे. कुछ दिनों के बाद शायद एक संयुक्त बैठक होगी और सब कुछ हो जाएगा. जल्द ही समाधान हो जाएगा."

बीजेपी के पास महाराष्ट्र में 23 लोकसभा सीटेंप्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा कि, महाराष्ट्र में बीजेपी के पास सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं. बीजेपी के अभी महाराष्ट्र में 23 लोकसभा सीटें हैं. बीजेपी को सीट बंटवारे में थोड़ा ज्यादा हिस्सा मिलेगा इसमें कोई शक नहीं है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र से लोकसभा की 48 सीटें आती हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसमें से 23 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं शिवशेना उस समय अविभाजित थी और उसने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. बाकी की चार सीटें अविभाजित एनसीपी के खाते में गई थीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सियासी हलचल, CM शिंदे से मिलने पहुंचे शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल