India vs Australia Test Cricket Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रहे टेस्ट क्रिकेट मैच (India-Australia Test Cricket Match) के लिए नागपुर शहर के वीसीए स्टेडियम (VCA Stadium) में कम से कम 2000 पुलिसकर्मियों (Policemen) की तैनाती की जाएगी. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शहर के जिन दो होटलों में क्रिकेटर ठहरे हुए हैं, वहां से लेकर जामथा क्षेत्र के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम तक पहुंचने वाले क्रिकेटरों के रूप पर क्विक रिस्पांस टीम (QRT) के कर्मियों की तैनाती की जाएगी.


क्रिकेटरों की सुरक्षा में पहरा देंगे 2000 पुलिसकर्मी


अधिकारी ने आगे कहा कि नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने  क्रिकेट मैच के लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में मैच के दौरान आठ पुलिस उपायुक्तों (DCP), 10 सहायक पुलिस आयुक्तों (ASP), 35 पुलिस निरीक्षकों, 138 सहायक पुलिस निरीक्षकों (API) और पुलिस उप-निरीक्षकों (PSI) सहित कुल 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम के सभी प्रवेश द्वारों पर  40 से अधिक मेटल डिटेक्टर और डोर फ्रेम मॉनिटर लगाए जाएंगे. 


लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चाहेगा भारत


बता दें कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सीरीज इस साल का पहला बड़ा मुकाबला कहा जा सकता है. प्रतिष्ठित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कुल 4 मैच खेले जाएंगे. भारत लगातार तीन बार इस ट्रॉफी को जीत चुका है और चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम का लक्ष्य 19 साल में पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतकर ताज हासिल करना होगा.


वीसीए स्टेडियम पर कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन
वहीं यदि वीसीए स्टेडियम पर भारत के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने इस मैदान पर 6 टेस्ट मैच खेले हैं  जिनमें से उसने 4 में जीत हासिल की है जबकि एक ड्रॉ रहा है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: क्या महाराष्ट्र में फिर होगा सियासी उलटफेर? आदित्य ठाकरे का दावा- 'ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी...'