Jayant Patil Statement: एनसीपी साढ़े तीन जिलों की पार्टी है, कर्नाटक में क्या करेगी? उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निपाणी में एक जनसभा में एनसीपी पर हमला करते हुए कहा, "इस पार्सल को महाराष्ट्र भेज दो और हम देखेंगे कि इसका क्या किया जाता है." इस आलोचना के बाद एनसीपी ने निपाणी में ही जनसभा कर इस आलोचना का कड़ा जवाब दिया है. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने फडणवीस पर अपने ही अंदाज में हमला बोलते हुए करारा जवाब दिया.


इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस देश में तानाशाही बढ़ती जा रही है. इसके खिलाफ बोलने वालों को चुप कराने का काम चल रहा है. हम कर्नाटक में धर्मनिरपेक्ष सोच वाली सरकार चाहते हैं. हमारे चार से पांच विधायक चुने जाएंगे. कर्नाटक में इस साल बीजेपी सरकार नहीं आएगी.


जयंत पाटिल ने साधा निशाना
जयंत पाटिल ने आगे कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एनसीपी साढ़े तीन जिलों की पार्टी है. बहरहाल, बीजेपी ने आपको फौजदार बनाया है, और आप हमें नाप लें? एनसीपी ने किसानों, युवाओं और आम नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए कर्नाटक जाने और इस चुनाव में भाग लेने का फैसला किया है.


बीजेपी पर लगाए ये आरोप 
इस बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मणिपुर में पिछले 6 दिनों के संघर्ष के बाद से कई छात्रों की जान जा चुकी है. जिनके हाथों में देश है, वे मणिपुर जैसे राज्य को नहीं संभाल सकते. मणिपुर को कैसे बचाया जाए, इस पर प्रयासों को संक्षेप में बताएं. कर्नाटक इस तथ्य का अपवाद नहीं है कि सरकारें पैसे का उपयोग करके लोगों को तोड़कर बनाई जाती हैं. ऐसे पैसे से सरकार बनाने वालों को किनारे कर देना चाहिए.


कर्नाटक की इतनी बदनामी किसी ने नहीं की. प्राप्त शक्ति का उपयोग आम आदमी के लिए किया जाना है. पवार ने यह भी कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने किसानों, युवाओं और आम नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए कर्नाटक जाने और यह चुनाव लड़ने का फैसला किया है. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'सीएम शिंदे के संपर्क में हैं उद्धव गुट के कुछ नेता', महाराष्ट्र के मंत्री अब्दुल सत्तार के बयान से खलबली