Lok Maze Sangati: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) की राजनीतिक आत्मकथा बताने वाली किताब 'लोक माझे सांगती' (Book Lok Maze Sangati) प्रकाशित हो चुकी है. इस किताब से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने MVA, शिवसेना, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव गुट को लेकर कई बातें लिखी है और कई खुलासे भी किये हैं. इस पुस्तक का संशोधित संस्करण हाल ही में प्रकाशित हुआ है. इस संशोधित संस्करण में शरद पवार ने कई घटनाओं का खुलासा किया है. इस किताब से उन्होंने अजित पवार (Ajit Pawar) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) द्वारा लिए गए 'सुबह शपथ समारोह' पर भी टिप्पणी की है.


क्या अजित पवार भी लिखेंगे आत्मकथा?
शरद पवार की यह राजनीतिक आत्मकथा पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. दूसरी ओर, अजित पवार ने अभी तक सुबह के शपथ ग्रहण पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इसलिए कई लोगों का मानना ​​है कि अगर अजित पवार खुद अपनी आत्मकथा लिखते हैं तो इसमें कई गुप्त विस्फोट हो सकते हैं.


अजित पवार ने दिया ये जवाब
तो अब ये सवाल पूछा जा रहा है कि अजित पवार अपनी आत्मकथा कब लिखेंगे? ऐसा सवाल पूछे जाने पर अजित पवार ने सीधा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'फिलहाल आत्मकथा लिखने का विचार नहीं है. भविष्य में देखते हैं... हम आपके सुझावों का सम्मान करेंगे..."  अगर अजित पवार को राजनीतिक आत्मकथा लिखनी होती, तो वे सुबह के शपथ समारोह के बारे में क्या लिखते? इस पर सबकी नजर जरूर होगी. बता दें, महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों शरद की राजनितिक आत्मकथा की खूब चर्चा है. शरद पवार की बुक पर उद्धव ठाकरे के बारे में कुछ भी कहा गया हैं उसपर उद्धव गुट की तरफ से भी जवाब आ चूका है. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'MVA को कमजोर कर रहे उद्धव', कांग्रेस की सीट पर शिवसेना बिगाड़ेगी खेल? नाना पटोले का बड़ा बयान