Infosys Chairman Nandan Nilekani Donation: इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि के संस्थान के प्रति परोपकारी समर्थन को मान्यता देने के लिए, आईआईटी-बॉम्बे ने अपनी प्रतिष्ठित मुख्य इमारत उन्हें समर्पित की है. इस इमारत का नाम बदलकर नंदन नीलेकणि मुख्य भवन कर दिया गया है. यह घोषणा बुधवार को एक विशेष सम्मान समारोह के दौरान की गई. TOI की एक खबर के अनुसार, नीलेकणि ने हाल ही में संस्थान के विकास और इसके साथ अपने जुड़ाव के 50 साल पूरे होने के मौके पर संस्थान को 315 करोड़ रुपये का दान दिया था.


पूर्व छात्र हैं नंदन नीलेकणि
वह 1973 में बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के छात्र के रूप में आईआईटी-बॉम्बे में शामिल हुए थे. पवई परिसर में पांच मंजिला इमारत, जिसमें सभी संस्थान पदाधिकारियों और प्रशासनिक कार्यालयों के कार्यालय हैं, इसके निर्माण के बाद से इसे अब तक मुख्य भवन कहा जाता था.


उनके नाम पर रखा गया एक बिल्डिंग का नाम
नीलेकणि ने सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं इस अविश्वसनीय सम्मान के लिए आईआईटी-बॉम्बे के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का बहुत आभारी हूं. आईआईटी-बॉम्बे ने मेरे जीवन को बेहद आकार दिया है, और मैं संस्थान की टीम, पूर्व छात्रों और अन्य सभी लोगों के योगदान को स्वीकार करता हूं जिन्होंने मुझे संस्थान को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाया है. मैं यह सम्मान हर उस छात्र को समर्पित करता हूं जो प्रतिष्ठित इमारत से गुजरता है."


निदेशक ने जताया आभार
निदेशक सुभासिस चौधरी ने कहा कि संस्थान हमेशा अनुसंधान और अकादमिक उत्कृष्टता के निर्माण की दिशा में सामाजिक रूप से प्रभावशाली प्रौद्योगिकी नवाचार विकसित करने का प्रयास कर रहा है जो भारत के विकास और आत्मनिर्भरता के अगले चरण को आगे बढ़ाएगा. नीलेकणी के हालिया दान से उनके अल्मा मेटर में उनका कुल योगदान 400 करोड़ रुपये हो गया, जो आईआईटी प्रणाली में अब तक का सबसे बड़ा एकल निजी दान है.


ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: 'अंग्रेज भी खत्म हो गए जिनके राज में कभी...' उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और बीजेपी पर साधा निशाना