Maharashtra News: मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की हिंदुत्व को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अब संजय राउत का एक बड़ा बयान सामने आया है. संजय राउत का कहना है कि शिवसेना ने महाराष्ट्र में बीजेपी को नीचे से उठाकर सबसे ऊपर बिठा दिया. उन्होंने कहा कि यदि शिवसेना उस दौरान चुनाव लड़ती तो देश को शिवसेना का प्रधानमंत्री मिलता. 

उन्होंने कहा, ''हमने महाराष्ट्र में बीजेपी को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है. बाबरी के समय पूरे उत्तर भारत में शिव सेना की लहर थी. यदि हमने उस समय चुनाव लड़े होते तो देश को शिव सेना का प्रधानमंत्री मिलता. लेकिन हमने उनके (बीजेपी) के लिए ये छोड़ दिया.''

यहां बता दें कि उद्धव ठाकरे ने बयान दिया था कि बीजेपी ने राजनीतिक सुविधा के अनुसार हिंदुत्व का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए अब कमजोर पड़ गया है. इसमें से अकाली दल एवं शिवसेना जैसे पुराने सहयोगी बाहर निकल गए हैं. 

उन्होंने कहा, ''शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठजोड़ किया था क्योंकि वह हिंदुत्व के लिए सत्ता चाहती थी. शिवसेना ने सत्ता की खातिर कभी हिंदुत्व का इस्तेमाल नहीं किया.'' उन्होंने कहा, ''शिवसेना ने हिंदुत्व को नहीं बल्कि बीजेपी को छोड़ दिया. मैं मानता हूं कि बीजेपी का अवसरवादी हिंदुत्व बस सत्ता के लिए है. ’’ उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में जो 25 साल निकाले वह ‘बर्बाद’ चले गए.

बीजेपी लगातार कर रही पलटवार

उद्धव ठाकरे के बयान के बाद से ही बीजेपी लगातार शिव सेना पर पलटवार करती दिख रही है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा "मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनकी पार्टी (शिवसेना) का जन्म उस समय नहीं हुआ था, जब मुंबई में बीजेपी के पार्षद थे. जब तक वे हमारे साथ थे, नंबर 1 या नंबर 2 पार्टी हुआ करते थे लेकिन अब नंबर 4 पर हैं."

उन्होंने कहा, ''मैं शिवसेना को चुनौति देता हूं कि वो जिन सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ बैठे हैं उनसे बाला साहेब ठाकरे के लिए एक ट्वीट ही करवा कर दिखा दें. शिव सेना राम मंदिर मुवमेंट के दौरान केवल भाषण दे रही थी. वह हम थे जिन्होंने इस दौरान गोलियां और लाठियां खाई थी.''