Mumbai Hoarding Case: घाटकोपर होर्डिंग हादसे में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 17 हो गई है. इस बात की जानकारी बीएमसी ने दी है.


नागरिक अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र के लातूर शहर में अवैध होर्डिंग्स से संबंधित कम से कम 15 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें एक ही दिन में 11 मामले शामिल हैं. उन्होंने बताया कि लातूर नगर निगम के अधिकारियों ने सोमवार को शहर से दो होर्डिंग्स और 15 बैनर हटा दिए. यह कार्रवाई 13 मई को मुंबई में एक अवैध होर्डिंग के गिरने की पृष्ठभूमि में की गई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.


एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया कि लातूर नागरिक निकाय ने शहर से अवैध होर्डिंग हटाने के लिए रविवार तक की समय सीमा दी थी. इसमें कहा गया है कि समय सीमा समाप्त होने के बाद सोमवार को अवैध होर्डिंग्स से संबंधित 11 मामले दर्ज किए गए. नगर निकाय ने कहा कि पिछले सप्ताह से (मुंबई में होर्डिंग दुर्घटना की घटना के बाद) कुल 15 मामले दर्ज किए गए हैं.


उप नगर आयुक्त डॉ. पंजाब खानसोले ने हाल ही में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें प्रक्रिया में तेजी लाने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करने का निर्देश दिया. निगम ने शुरुआत में संबंधित एजेंसियों और संपत्ति मालिकों को रविवार तक की समय सीमा देते हुए अवैध होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया था.


इस दौरान कुछ एजेंसियों और प्रॉपर्टी मालिकों ने अवैध होर्डिंग्स हटा दिए. लेकिन, कुछ अवैध होर्डिंग अभी भी शहर में मौजूद हैं, विज्ञप्ति में कहा गया है. सख्त कार्रवाई करते हुए, नागरिक निकाय ने सोमवार को 20 x 30 फीट के दो होर्डिंग्स और 15 बैनर हटा दिए और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, भीमा नदी में पलटी यात्रियों से भरी नाव, छह लापता, सर्च ऑपरेशन जारी